समस्तीपुर: एक बार फिर युवक, युवती को लेकर हुआ फरार, मामला दर्ज
युवक, युवती को लेकर हुआ फरार: समस्तीपुर जिलें के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के एक गाँव में फिर से एक युवक ने एक युवती को लेकर फरार हो गया। विगत दिनों ही विभूतिपुर में एक टीचर ने छात्रा को लेकर फरार हो गया था और फिर से भागने का मामला सामने आया है। वही घटना को लेकर भागी हुई युवती के भाई ने थाने में आवेदन देकर इसकी जानकारी दी है।
युवती के भाई के अनुसार विभूतिपुर प्रखंड के बोरिया पंचायत निवासी सोनू कुमार नाम के लड़के पर आरोप लगते हुए थाने में आवेदन देकर शिकायत की गई है की उक्त लड़के ने मेरी बहन को बहला – फुसला कर कही भगा कर ले गया है।
वही जब लड़की को खोजने के क्रम में जब उक्त लड़के के घर पर जा कर पूछा तो लड़के के परिजनों ने उसके बारे में बताने के बदले गाली गलौज किया एवं मारपीट करने पर उतर आए। जिसके बाद युवती के भाई ने उक्त लड़के पर आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है।