समस्तीपुर: आपसी विवाद को लेकर युवक को मारी गोली, स्थिति गंभीर
युवक को मारी गोली: समस्तीपुर जिलें के दलसिंहसराई क्षेत्र के नवादा गाँव में रविवार की रात्री आपसी विवाद होने के कारण बदमाशों ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया। जिसके बाद लोगों ने उसे आनन फानन में दलसिंहसराई अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर युवक को पथमिक उपचार करके बेहतर इलाज के लिए रेफ़र कर दिया।
युवक की पहचान दलसिंहसराई क्षेत्र के नवादा निवासी दिनेश साह का 19 वर्षीय पुत्र रवि कुमार सह के रूप में किया गया है। रविवार की देर रात आपसी विवाद होने के कारण दूसरे पक्ष के लोगों ने युवक को गोली मार दी जिसके बाद युवक ने अपना बचाव किया फिर भी गोली उसके बाय जांघ में लग गई।
घटना के संबंध में डॉक्टर के द्वारा बताया गया है की युवक को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है और बेहतर इलाज के लिए उन्हे रेफ़र किया जा रहा है। वही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया है की घटना की प्राथमिकी दर्ज होने पर कार्यवाई की जाएगी।