Yamaha RD350: Yamaha लेकर आ रही 90 के दशक की प्रसिद्ध बाइक, दमदार इंजन और खतरनाक लुक लोगों को फिर बनाएगा दीवाना
Yamaha RD350: मशहूर बाइक निर्माता कंपनी यामाहा ने हमेशा अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिलें लॉन्च की है, यामाहा की बाइकों को अब से नहीं बल्कि 80 के दशक से पसंद किया जा रहा है और आज भी लोगों को यामाहा की बाइक सबसे ज्यादा पसंद आती हैं। वही खबरें आ रही है कि यामाहा अपनी 80 के दशक की प्रसिद्ध बाइक Yamaha RD350 को नए मॉडल और आधुनिक फीचर्स के साथ फिर से लॉन्च करने जा रही है।
दरअसल कंपनी ने हाल ही में जापान में RZ350 और RZ250 के लिए ट्रेडमार्क दायर किया है, वहीं भारत में रेट्रो बाइक्स की दीवानगी को देखते हुए माना जा रहा है कि यामहा RZ350 और RZ250 को भारत में भी पेश कर सकती है, हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
लेकिन जैसे ही यह खबर मार्केट में फैली तो फैंस के बीच इसको लेकर क्रेज़ और भी बढ़ गया है। बता दे यह मोटरसाइकिल 80 और 90 के दशक काफी पॉपुलर थी और अगर कंपनी इसे फिर से लॉन्च करती है तो यह एक बार फिर लोगों के दिलों में बस जाएगी।
मिलेगा अपग्रेड इंजन
यामाहा की पुरानी RD350 के इंजन की बात करें तो उसमें 347cc का एयर कूल्ड इंजन लगा था, जो 39 bhp की अधिकतम पावर जनरेट करता था और उसे 6 गियर बॉक्स सिस्टम के साथ जोड़ा गया था। वही मान जा रहा है की नई RD350 में फोर-स्ट्रोक इंजन देखने को मिल सकता है।
इन एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी नई यामाहा RD350
इसके अलावा इसमें मिलने वाले आधुनिक फीचर्स की बात करें तो कंपनी अपनी नई RD350 बाइक में डीआरएल के साथ LED हेडलैंप, डुअल-चैनल एबीएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और असिस्ट और स्लिपर जैसे आधुनिक फीचर्स दे सकती है। खैर RD350 के 2024 में लॉन्च होने की उम्मीदें हैं और तभी इसके सभी फीचर्स और कीमत का खुलासा होगा। read more