Samastipur
समस्तीपुर: अवध असम एक्स्प्रेस ट्रेन में शराब मिलने की सूचना पर की गई जांच!
समस्तीपुर जंक्शन पर डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्स्प्रेस में शनिवार को मिली गुप्त सूचना पर रेलवे पुलिस ने ट्रेन की स्लीपर कोच एवं पैन्ट्री कोच में जांच अभियान चलाया। जांच अभियान का नेतृत्व RPF की तरफ से पोस्ट कमांडर मो आलम अंसारी कर रहे थे एवं GRP के तरफ से थानाध्यक्ष रंजीत कुमार कर रहे थे।
वैसे ट्रेन की लगभग सभी स्लीपर कोच, ऐसी कोच एवं पैन्ट्री कोच में RPF एवं GRP के द्वारा सघन जांच किया गया लेकिन ट्रेन से शराब नहीं बरामद हुआ। वही रेलवे पुलिस ने ट्रेन के समस्तीपुर जंक्शन पर प्लेटफ़ॉर्म सख्या 07 पर पहुचते के साथ ही जांच शुरू कर दिया था। मौके पर रेलवे के कई पदाधिकारी मौजूद थे।