Vishwakarma Yojana: करोड़ों कामगारों के लिए शुरू हो रही विश्वकर्मा योजना, 15 हजार रुपये का प्रोत्साहन और लाखों का कर्ज मिलेंगे
Vishwakarma Yojana: केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही एक नई योजना का शुभारंभ होने जा रहा है, जिसके तहत देश के करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। दरअसल केंद्र सरकार Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana की शुरुआत करने जा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को राजधानी दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका से इस योजना को लॉन्च करेंगे।
क्या है विश्वकर्मा योजना
विश्वकर्म योजना के तहत लोहार, राज मिस्त्री, धोबी, कुम्हार, फूलों का काम करने वाले, मछली का जाल बुनने वाले, मूर्तिकार, ताला-चाबी बनाने वाले आदि जैसे 18 तरह के कामगारों को शामिल किया गया है। जो लोग खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं और उसमें विस्तार करना चाहते हैं।
उनके लिए केंद्र सरकार इस योजना के तहत पहले चरण में एक लाख रुपए तक का लोन माहिया करवाएगी, इसके बाद योजना के लोन की दर बढ़ाई जाएगी और इसके दूसरे चरण में दो लाख तक का लोन प्रोवाइड करवाया जाएगा, वहीं योजना के लाभार्थियों को ई-वाउचर या ईआरयूपीआई के माध्यम से टूलकिट प्रोत्साहन के रूप में 15 हजार रुपये भी मिलेंगे।
इतना ही नहीं बल्कि योजना के तहत कारीगरों को हर महीने अधिकतम 100 ट्रांजेक्शन के लिए हर ट्रांजेक्शन पर एक रुपये का प्रोत्साहन भी दिया जाएगा, इस योजना से देश के करोड़ कारोबारों को अपने कारोबार को शुरू करने में काफी मदद मिलेगी।
कैसे मिलेगा विश्वकर्मा योजना का लाभ
जानकारी के लिए बता दें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को पहले चरण के लोन को 5 फ़ीसदी ब्याज दर पर प्रदान किया जाएगा, इसके बाद दूसरे चरण में योग्य कामगारों को 2-2 लाख रुपये का रियायती कर्ज दिया जाएगा।
इसके साथ उन्हें विश्वकर्मा योजना प्रमाण पत्र भी मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट लॉन्च होने के बाद उस पर आवेदन करना होगा, साथ ही बता दे इस योजना का लाभ परिवार के केवल एक ही व्यक्ति को मिलेगा। read more