Viral Video: रियल ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी के साथ डांस करते नजर आए आयुष्मान खुराना, फैंस को खूब पसंद आ रहा वीडियो
Viral Video: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं, दरअसल जल्द ही इनकी मच अवेटेड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज होने जा रही है, इसके प्रमोशन में आसमान फिल्म की लीड हीरोइन अनन्या पांडे के साथ मिलकर जगह-जगह इवेंट में शामिल होकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं,
इसी बीच अभी हाल ही में आयुष्मान खुराना बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी से मिलने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने उनके साथ खूब डांस किया और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की, जो अब काफी वायरल हो रही है और फैंस इस पर दिल खोलकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
हेमा मालिनी और आयुष्मान खुराना का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में आयुष्मान खुराना 1977 में रिलीज हुई धर्मेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के सॉन्ग ‘ड्रीम गर्ल’ पर हेमा मालिनी के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, वीडियो में देखा जा सकता है कि हेमा मालिनी और आयुष्मान हाथों में हाथ डालकर डांस का लुफ्त उठा रहे हैं।
इस दौरान हेमा मालिनी ने लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं आयुष्मान खुराना ब्लैक पेंट और मल्टी कलर के कोर्ट में नज़र आ रहे है, वीडियो को देखने के बाद फैंस रियल ड्रीम गर्ल की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बता दे इस वीडियो को आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और वहां उनके 17.7 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हो रहे हैं।
शुक्रवार को रिलीज होगी ‘ड्रीम गर्ल 2‘
अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ शुक्रवार 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। आयुष्मान और अनन्या के अलावा इस फिल्म में राजपाल यादव, परेश रावल, अन्नू कपूर, अभिषेक बनर्जी, असरानी, मनजोत सिंह और विजय राज भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे। read more