विभूतिपुर: सोने के क्रम में माले नेता रामविलास को 02 बदमाशो ने हमला कर उतारा मौत के घाट
विभूतिपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार्रख गांव में भाकपा माले कार्यकर्ता रामविलास महतो उर्फ ( घौली महतो ) की हत्या कर दिया गया है। बीते रविवार रात्रि को वह घर के दरवाजे पर सो हुए थे। उसी क्रम में अपराधी वहां आया और तेज धारदार हथियार से सिर पर अटैक कर मौत के घाट उतार दिया। रामविलास के चिल्लाने से घर के अंदर सो रहे परिवार जगकर बाहर आने पर बदमाश फायरिंग करते बाइक से फरार हो गया।
घटना की सूचना पर इलाके में आग की तरह फ़ैल गई और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व विधायक मंजू प्रकाश भी पहुंची। मंजू प्रकाश ने बताई की जिले की विधि व्यवस्था ठीक नहीं है। वह इस मामले में सीएम से बात करेंगे।
प्राप्त जानकारी अनुसार, बीते रविवार रात्रि को रामविलास महतो खान खाने के बाद घर के दरवाजे पर सोए हुए थे। उनके परिवार के लोग घर के अंदर सोए हुए थे। आधी रात्रि में दो बाइक सवार बदमाश दरवाजे पर सोए हुए रामविलास के सिर पर दो से तीन बार तेज धारदार हथियार से अटैक किया। रामबिलास के चिल्लाने से घर के अंदर सोए हुए परिवार के लोग बाहर आते हैं तब तक बदमाश फायरिंग करते हुए बाइक से फरार हो जाता हैं। माले नेता को जल्दबाजी में पीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, घटना की सूचना स्थानीय पुलिस मिलते ही मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई हैं। परिवार के लोगों ने बताया है की माले नेता रामविलास महतो की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उसका हत्या क्यों किया है? इसके बारे में अभी तक कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और नहीं उनके परिवार वाले कुछ बता पा रहे हैं।