Vande Bharat Express: अब दिल्ली दूर नहीं, मात्र 6-7 घंटे में दिल्ली से पटना की सफर होगी पूरी, जल्द चलेगा वंदे भारत एक्सप्रेस
Vande Bharat Express: पटना से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि रेलवे बिहार को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। जिसके बाद दिल्ली और पटना जाने में लगने वाले समय घट का आधा हो जाएगा। जी हाँ नए साल पर रेलवे बिहार को बड़ी सौगात देने जा रही है। दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस जनवरी से लेकर मार्च 2024 तक पटना से दिल्ली तक चलने लगेगी। इस ट्रेन का ठहराव दानापुर, पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर दी जाएगी।
इस ट्रेन के आने के बाद पटना से दिल्ली की दूरी मात्र 6-7 घंटे में तय की जा सकेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व मध्य रेल अधिकारी ने बताया है कि इसके लिए पटरियों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। दीन दयाल स्टेशन से लेकर पटना, झाझा तक के करीब 400 किलोमीटर रूट की पटरियों को मजबूत करने का काम जारी है।
जैसा की आपको पता है अभी इस रूट पर राजधानी, तेजस और संपूर्ण क्रांति जैसे अच्छी ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। अभी एक्सप्रेस ट्रेनों के द्वारा भी दिल्ली पहुंचने में 12-15 घंटों का समय लगता है। लेकिन वंदे भारत के आ जाने के बाद ये समय घाट कर आधा हो जाएगी यानि की 6-7 घंटे में पटना से दिल्ली की दूरी को तय किया जा सकेगा।
कितने की रफ्तार से चलेगी
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड 150 से 180 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगा जिसके कारण पटना से दिल्ली के बीच की औसतन दूरी 1000 किलोमीटर को 6 से 7 घंटे में पूरी किया जा सकेगा। अभी राजधानी और तेजस एक्सप्रेस 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलती हैं। इसके अतिरिक्त पूर्वा एक्सप्रेस, भागलपुर इंटरसिटी, जनशताब्दी सहित बाकी ट्रेनें 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है। वंदे भारत एक्स्प्रेस, राजधानी, तेजस के मुकाबले यह ट्रेन 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा अधिक तेजी से चलेगी।
कहां बनेगा कॉम्पलेक्स
पटना के रूपसपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस के मेंटेनेंस के लिए अत्याधुनिक कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जाएगा। दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया है कि कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए रेलवे बोर्ड ने जगह चुनने की बात बताई है। जिसको लेकर रेल मंडल ने रूपसपुर के पास जगह होने की बात बताई है। इसी बीच दानापुर और फुलवारी से पाटलिपुत्र जंक्शन जाने वाली रेल लाइन को और मजबूत किया जाएगा।
कितना होगा टिकेट का मूल्य
वंदे भारत का 3rd AC स्लीपर क्लास का टिकट राजधानी एक्सप्रेस से महंगा होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 3rd AC क्लास में एक यात्रा के लिए लगभग 3100 रुपये और 2nd AC क्लास के लिए 3900 रुपये और 1st class AC के लिए 5200 रुपये का खर्च आएगा। शुरुआत में टिकट की कीमत भिन्न हो सकती है क्योंकि वंदे भारत ट्रेन में डाइनैमिक किराया प्रणाली है। डाइनैमिक किराया प्रणाली लोगों की मांग पर काम करती है। यदि लोगों की मांग अधिक है, तो टिकट की कीमत अधिक हो जाती है।