UPI Payment: यूपीआई से गलत पेमेंट होने पर नहीं है चिंता करने की जरूरत, बस करे ये काम, दो दिन में पैसे वापस
UPI Payment: आज के डिजिटल जमाने में हर काम डिजिटल होते जा रहे हैं, जहां लोग पहले खरीदारी करने के बाद नगद भुगतान किया करते थे, तो वहीं अब टेक्नोलॉजी बढ़ गई है और लोग यूपीआई के जरिए लेनदेन करने लगे हैं। आज के समय में ज्यादा यूपीआई से ही लेनदेन किया जा रहा है, यूपीआई पेमेंट ट्रांजैक्शन का एक आसान तरीका है।
जिसके जरिए हम किसी के साथ भी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं, हालांकि ये जितना फायदेमंद है उतना कभी-कभी नुकसानदायक भी बन जाता है। दरअसल लोगों पर कई बार जल्दबाजी में यूपीआई पेमेंट करते समय गलत अकाउंट में पैसा चल जाता है, और उन्हें नुकसान झेलना पड़ जाता है।
हालांकि जो लोग समझदार होते हैं वह अपना पैसा वापस ले लेते हैं, लेकिन जिन लोगों को पता नहीं होता वह बस हाथ पर हाथ धरे रह जाते हैं, यदि आपसे कभी गलत यूपीआई पेमेंट हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है, बस आपको यह काम करना होगा, इसके बाद 48 घंटे के भीतर आपके पैसे वापस आपको मिल जाएंगे।
गलत यूपीआई ट्रांजैक्शन पर करें यह काम
यदि आपसे गलत यूपीआई पेमेंट हो जाए तो सबसे पहले अपने गूगल पे, फोन पे और पेटीएम, जिस यूपीआई ऐप से ट्रांजैक्शन की है, इंटरनेट से उसका हेल्पलाइन नंबर निकाल कर उस पर कॉल करनी होगी और वहां मांगी गई सभी जानकारियां देनी होगी।
इसके बाद आपको नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की वेबसाइट पर जाना है और वहां शिकायत दर्ज करानी है, इसके बाद आप जल्द से जल्द बैंक में जाकर भी इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, खैर आपको उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि एनपीसीआई और यूपीआई ऐप वेरिफिकेशन के बाद 2 दिन के अंदर आपके पैसे वापस आपके खाते में भेज देगी। और पढ़ें