उजियारपुर: मनरेगा द्वारा सड़क निर्माण में ऐसे की जाती है धांधली, बिना मिट्टीकरण करवाए बिछा दिया ईटें
मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्य अक्सर चर्चा का विषय बना हुआ रहता है उसका कारण है की मनरेगा द्वारा करवाए गए कार्य में काफी भराष्ट्राचार होता है। इसी तरह की एक और मामला सामने आया है जिसमें स्थानीय मुखिया द्वारा बलपूर्वक घटिया गुणवत्ता की इट का इस्तेमाल करवाते हुए बिना मिट्टीकरण के ही गाँव के सड़क निर्माण में ईटकरण करवा दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसका काफी विरोध किया।
मामला उजियारपुर प्रखण्ड के भगवानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 01 की है जहां पर ढाई सौ फिट कच्ची सड़क पर ईटकरण का कार्य करवाया गया है। जिसके दौरान स्थानीय लोगों ने घटिया गुणवत्ता वाली ईट और बिना मिट्टीकरण के ही ईट सोलिङ्ग कार्य का विरोध कर कार्य को रुकवा दिया। जिसके बाद स्थानीय मुखिया फिरोजा बेगम ने पुलिस बुला कर सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करवाया।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया है कि मुखिया द्वारा सड़क निर्माण कार्य में काफी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। लोगों ने बताया की सड़क निर्माण से पहले सड़क पर मिट्टीकरण का कार्य करवाना था। लेकिन मुखिया फिरोजा बेगम द्वारा मिट्टी भरवाने के बजाय ट्रैक्टर से सड़क को जुताई करवाकर उसपर इंटकरण करवा दिया। साथ ही ईंट का गुणवत्ता काफी खराब है। जिस प्रकार से सड़क निर्माण करवाया गया है वो एक से दो बार की जोड़दार बारिश में सड़क टूट कर पानी में बह जाएगा।
वही मामले को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी फ़ैयाज़ खान द्वारा बताया गया है कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है और इसकी जांच करवाई जाएगी। जांच उपरांत उचित कार्यवाई की जाएगी। वही इस सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है की सड़क निर्माण कार्य में काफी भ्रष्टाचार किया गया है। पैसा बचाने के उद्देश्य से मिट्टिकरण का कार्य न करवाकर ट्रैक्टर से जुतवा दिया गया है।
लोगों का कहना है की सड़क निर्माण कार्य में इस तरह से हो रही धांधली के बारे में उजियारपुर पीओ/कार्यक्रम पदाधिकारी को भी सूचित किया गया था लेकिन इसके बावजूद इस प्रकार का सड़क निर्माण कार्य को बलपूर्वक पूर्ण करवाया गया है।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।