उजियारपुर में बाहर से आए 4 प्रवासी का कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव पाया गया
उजियारपुर प्रखंड में शनिवार 6 जून को बाहर से आए 4 प्रवासियों का कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव पाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बेलारी का प्रवासी तथा एक कोरबद्धा पतैली का प्रवासी बेंगलुरु से आया था।
वही मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर कमला पंचायत के सैदपुर का एक प्रवासी का कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव पाया गया है। ये व्यक्ति मुंबई से आया था जिसका जांच रिपोर्ट पाजीटिव पाया गया है। वही एक प्रवासी लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत का है जो दिल्ली से आया था।
इनका रिपोर्ट भी पाजीटिव पाया गया है। इन लोगों को अलग अलग क्वारंटाईन सेंटर में रखा गया है। इस प्रकार उजियारपुर प्रखंड में शनिवार को कुल 4 नये कोरोना मरीजों के पाए जाने के साथ अब प्रखंड में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14 पर पहुंच गई है।
जिसमें से पिछले रिपोर्ट में दिन गई जानकारी के अनुसार 07 लोग ठिक हो चुके हैं तथा 07 लोग अभी करोना पाज़ीटिव है। उजियारपुर प्रखंड में कोरोनावायरस से एक भी मौत नहीं हुई है।