फैमिली प्लानिग पखवारा का उजियारपुर CHC में हुआ आयोजन
उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत उजियारपुर CHC सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र Community Health Center में फैमिली प्लानिंग को लेकर पखवारा का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 15 महिलाओ ने भाग ली जिसके जांच पड़ताल के बाद 3 महिलाओं को छांट कर अलग कर दिया गया, एवं 12 महिलाओं का बंध्याकरण कराया गया।
विदित हो कि फैमिली प्लानिंग को लेकर लोगों को जागरूक करने हेतु प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी आरके सिंह एक मुहिम चलाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बंध्याकरण कराने के बाद 3000 रुपया की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि जिनको ऑपरेशन कराने में डर लगता है उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी है जैसे टीका, कपटी आदि लगवाकर अंतराल रखा जा सकता है। अंत में उन्होंने एक स्वर में कहा छोटा परिवार सुखी परिवार जरूरी है अब के युग में इसे सभी को समझना चाहिए। read more