Train booking: यदि ग्रुप बनाकर ट्रिप पर जाने का कर रहे हैं प्लान और बुक करना चाहते हैं ट्रेन का पूरा कोच, तो यह है उसका प्रोसेस, इतना आएगा खर्चा
Train booking: ज्यादातर लोग लंबे सफर पर जाने के लिए ट्रेन को ही अपना साधन बनाते हैं, ट्रिप पर जाना हो या फिर कहीं और लोग ट्रेन का सफर ही सुविधाजनक मानते हैं। आए दिन लाखों-करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं और रेलवे की सुविधाओं का फायदा उठाते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेन का एक पूरा कोच बुक करने में कितना खर्चा आएगा? दरअसल रेलवे अपने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए कई तरह की सेवाएं उपलब्ध कराती है जिनमें पूरी ट्रेन या एक पूरे कोच को बुक कराने का भी ऑप्शन शामिल है।
कैसे करें ट्रेन का पूरा कोच बुक
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ट्रेन या उसका पूरा कोच बुक करने के लिए आपको IRCTC की FTR वेबसाइट www.ftr.irctc.co.in पर जाना होगा, यहां आपको ट्रेन और उसकी बोगी बुक करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
यहाँ आपको यात्रा से संबंधित पूरी जानकारी देनी होती हैं, जिसमें यात्रा की तारीख और कोच के बारे में जानकारी शामिल होती हैं, बता दे कि ट्रेन की पूरी बोगी बुक करने से लिए आपको यात्रा से कम से कम 6 महीने पहले उसे बुक करना होगा।
ट्रेन बुक करने में कितना आएगा खर्चा
रेलवे के नियमों के मुताबिक यदि आप ट्रेन या पूरा कोच बुक करते हैं तो आपको निर्धारित शुल्क से 30 से 35 फीसदी तक ज्यादा भुगतान करना होगा। बता दें यदि आप ट्रेन की एक बोगी बुक करते हैं तो इसमें कम से कम 50 हजार का खर्चा आएगा,
वहीं अगर आप 18 डिब्बे वाले पुरी ट्रेन को बुक करते हैं तो इसमें 9 लाख रुपये तक का भुगतान करना होगा, हालांकि यह सब आपकी यात्रा पर निर्भर करता है अगर आपकी यात्रा लंबी है तो यह राशि और भी बढ़ सकती है, इसके अलावा ट्रेन की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको अलग से भुगतान करना होता है। और पढ़ें