समस्तीपुर-बरौनी ट्रेन रूट पर मात्र इतना ही ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, पढ़िए पूरी जानकारी…
समस्तीपुर-बरौनी ट्रेन रूट पर मात्र इतना ही ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद बिहार में कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा था लेकिन उसमें यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण लोगों को ट्रेन में सफर करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकों देखते हुए रेल मंत्रालय ने 15 सितंबर से 40 जोड़े ट्रेन यानि की कुल 80 ट्रेनों का परिचालन फिर से करने जा रही है।
इन 80 ट्रेनों के परिचालन में से समस्तीपुर-बरौनी रूट के लिए मात्र 1 ट्रेन ही शामिल किया गया है जिसका नाम है डिब्रूगढ़ एक्स्प्रेस, ट्रेन संख्या है 05910 जो की लालगढ़ से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर बरौनी के रास्ते डिब्रूगढ़ तक जाएगी। ये ट्रेन लालगढ़ से रात के 7:50 PM में खुलेगी एवं खुलने के तीसरे दिन समस्तीपुर में सुबह के 7:20 AM पर आएगी एवं 10 मीनट की स्टोपेज के बाद ये ट्रेन फिर से डिब्रूगढ़ के लिए निकल जाएगी।
समस्तीपुर-बरौनी ट्रेन रूट: डिब्रूगढ़ एक्स्प्रेस ट्रेन का समस्तीपुर और बरौनी के बीच में मात्र एक स्टेशन पर ही ठहराव है। समस्तीपुर से 7:30 AM में खुलने के बाद ये ट्रेन दलसिंहसराई स्टेशन पर 8:03 AM पर आएगी एवं 02 मीनट का ठहराव के बाद ये 8:05 AM पर फिर से डिब्रूगढ़ के लिए खुल जाएगी। सुबह के 8:45 AM पर ये ट्रेन बरौनी जंक्शन पर पहुचेगी तथा वहा पर 10 मिनट के ठहराव के बाद 8:55 AM पर फिर से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हो जाएगी।
समस्तीपुर से बरौनी की तरफ जाने वाली ट्रेनों की सूची
15 सितंबर 2020 से चलने वाली ट्रेनों की सूची:
- Vaishali COVID-19 SF Special (02554)
- Dibrugarh Special (05910)
- Rajendra Nagar Terminal InterCity Exam Special (03225) [Run till 15 Sep.]
बरौनी से समस्तीपुर की तरफ जाने वाली ट्रेनों की सूची
15 सितंबर 2020 से चलने वाली ट्रेनों की सूची:
- Vaishali COVID-19 SF Special (02553)
- Darbhanga Special Fare Special (07007)
- Guwahati Special (05909)
- Jaynagar InterCity Exam Special ( 03226) [Run till 15 Sep.]
पूरे देश भर में 230 ट्रेनों का परिचालन पहले से किया जा रहा है जिसमें से समस्तीपुर-बरौनी रूट के लिए मात्र 05 ट्रेने चलाई जा रही थी। जिनमे से 2 ट्रेन को 15 सितंबर तक चला कर बंद कर दिया जाएगा। उसके जगह पर डिब्रूगढ़ एक्स्प्रेस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। अब कुल 05 ट्रेनों का परिचालन इन रूट पर किया जाएगा जिसका लिस्ट ऊपर दिया गया है।
इन ट्रेनों का टाइम टेबल किसी भी रेलवे समबंधित मोबाईल एप या फिर इंडियन रेलवे के वेबसाईट पर देखा जा सकता है। समय सारणी देखने के लिए आपको यहाँ से ट्रेन संख्या डालनी होगी। इन 80 ट्रेनों को लेकर अब पूरे भारत भर में कुल 310 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यदि आप रेल में सफर करना चाहते है तो आपको कन्फर्म रिजर्वेशन करना पड़ेगा और फिर डेढ़ घंटा पहले रेलवे स्टेशन पर जाना पड़ेगा ताकि आपका कोविड का जांच पहले से किया जा सके।