Tomato Price: मिट्टी में मिले टमाटर के भाव, इस राज्य में 80 पैसे प्रति किलो भी नहीं विक पा रहे टमाटर
Tomato Price: अब से एक दो महीने पहले टमाटर के भाव आसमान छू रहे थे, हर शहर में टमाटर 300 रुपये प्रति किलो से भी अधिक के भाव में बेचे जा रहे थे, लेकिन अब टमाटर का ऐसा हाल हो गया है कि यह सड़कों पर कचरे की तरह बिखरे फिर रहे हैं। जी हां टमाटर के भाव एकदम गिर चुके हैं, वहीं किसानों को तो अपनी लागत भी वसूल नहीं हो रही है जिस वजह से वह इन्हें सड़कों पर बिखर रहे हैं।
यह टमाटर का भाव
वर्तमान में सभी शहरों में टमाटर के भाव आमतौर पर 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम है, हर कोई टमाटरों को आसानी से खरीद पा रहा है, जिस वजह से आम जनता काफी खुश है, लेकिन किसने की टेंशन बढ़ गई है आर वह टमाटर की फसल को कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर हैं, इतना ही नहीं बल्कि इस राज्य के किसान तो टमाटरों को सड़कों पर फेंककर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
80 पैसे प्रति किलो बिक रहा टमाटर
बता दे थोक मार्केट में इसके दाम तेजी से गिरे हैं, जिस कारण किसान टमाटर की फसल उगाने में आई लागत को भी निकाल नहीं पा रहे हैं, इतना ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के लातूर में किसानों की हालत ये हैं कि उन्हें अपनी टमाटर की फसल को सिर्फ 80 पैसे किलो में बेचना पड़ रहा है।
उन्होंने गिरते टमाटरों के भाव पर आपत्ति भी जताई है और कूड़े-कचरे की तरह टमाटरों को सड़कों पर फेंककर विरोध भी किया, महाराष्ट्र के किसानों ने सरकार से टमाटर के सही दाम मिलने की अपील भी की है। किसानों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने टमाटर की फसल को उगाने में जो लागत लगाई थी उन्हें वह भी वसूल नहीं हो रही है। और पढ़ें