Tilak Mehta: पढ़ने-लिखने की उम्र में खड़ी की 100 करोड़ की कंपनी, आखिर कौन है तिलक मेहता जो बन चुके है देश के सबसे युवा उद्यमी
Tilak Mehta: जिस उम्र में लोग खेलने-कूदने और पढ़ने-लिखने वह स्कूल जाने में व्यस्त रहते हैं उसे उम्र में गुजरात के रहने वाले तिलक मेहता ने वो कर दिखाया जो हर किसी के बस की बात नहीं है। महज 17 साल की नाबालिक उम्र में तिलक मेहता ने 100 करोड़ रुपए की खुद की कंपनी खड़ी कर दी है और आज वह 200 लोगों को रोजगार दे रहे हैं।
कौन है तिलक मेहता?
तिलक मेहता Paper n parcel के फाउंडर हैं, इनका जन्म साल 2006 में एक गुजराती परिवार में हुआ था, इनके पिता एक लॉजिस्टिक कंपनी में काम करते हैं, जबकि माता हाउसवाइफ हैं। इनकी यह कंपनी करीब 100 करोड़ रुपए का सालाना कारोबार कर रही है और ये 200 से भी अधिक लोगों को रोजगार दे रहे हैं।
पिता की थकान देखकर आया बिजनेस का आईडिया
तिलक मेहता जब 13 साल के थे तब उन्हें एक दिन अपने पिता की थकान देखकर बिजनेस शुरू करने का आईडिया आया। पिता की थकान को देखकर तिलक मेहता कई बार बोल नहीं पाते कि उन्हें स्कूल के लिए स्टेशनरी की जरूरत है।
एक बार जब वो अपने चाचा के घर से छुट्टियां बिताकर वापस लौटे तो अपनी किताबें वही भूल आए, इसके बाद जब उन्होंने कोरियर एजेंसी से बात की तो किताब से महंगा कोरियर चार्ज था, वही उनकी डिलीवरी भी काफी लेट थी, जबकि तिलक मेहता को किताबें अर्जेंट चाहिए थी।
बस यही से तिलक मेहता ने अपने पिता के साथ कोरियर कंपनी शुरू करने का पूरा प्लेन तैयार किया, इसके बाद उन्होंने फंड जुटाया और डिलीवरी सर्विस कंपनी पेपर एन पार्सल की शुरुआत की और तिलक मेहता की मेहनत ने 4 सालों में अपने कारोबार को उस मुकाम पर पहुंचा दिया कि वह देश के सबसे युवा उद्यमी बन चुके हैं। read more