Bihar News: इलाज कराने आया कैदी ICU से फरार, शौचालय की खिड़की तोड़कर भागा
Bihar News: बिहार के दरभंगा शहर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जिसमे की इलाज के लिए ले जाए गए कैदी रविवार की देर रात पुलिस को चकमा दे के फरार हो गया। यह घटना दरभंगा मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल (DMCH) की है, जहा सूरज कुमार झा नाम के कैदी को इलाज के लिए लाया गया था।

सूरज कुमार को चोरी के आरोप मे बहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था और बेनीपुरी उपकार मे बंद किया था। सूरज कुमार की तभीयत काफी खराब हो गई जिसके चलते 19 अप्रैल को उसे DMCH लाया गया, जहा उसे मेडिकल ICU मे भर्ती कराया गया था। सूरज कुमार के साथ 3 सिपाही को ड्यूटी पर लगाया गया था।
उस रात कैदी ने सिपाही प्रहलाद कुमार को शौचालय ले जने के लिए कहा। सिपाही सावधानी बरतते हुए उसके हाथों मे हथकरी लगाई और शौचालय ले गया। तभी कैदी शौचालय की खिरकी तोर कर हथकरी चुराकर भाग गया।
सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुचकर कैदी को ढूँढना सुरू कर दिया। अस्पताल के आसपास के इलाके मे लगे CCTV कैमरा फुटेज भी लिया गया लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।
बताया जा रहा है की सूरज कुमार मानसिक रूप से कमजोर है। पुलिस ने आसपास के थानों को खबर कर दिया है और उस कैदी की तलाश जारी है।