Samastipur News: महिला और उसके परिवार पर किया दबंगों ने ऐसीटिक हमला
मामला समस्तीपुर जिले के सरारंजन थना क्षेत्र के भगवतपुर गाँव का है, जहा 18 अप्रैल, 2025 को शुक्रवार की शाम महिला घर के बाहर टॉयलेट करने के लिए गई तभी दूसरे पक्ष के लोग महिला के साथ बत्तमजी करने लगे। और जब महिला ने इस बत्तमजी का विरोध किया तो दबंगों ने महिला के ऊपर तेजाब फेक दिया। महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब घर के कुछ अन्य सदस्य आए तो दबंगों ने उनपर भी तेजाब फेक दिया, जिसकी चपेट मे आने से वे झुलस गए। मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस को मामले के बारे मे जानकारी दी और घायल लोगों को अस्पताल मे भर्ती करवाया।

पीड़ित सुरेश दाश का कहना है की हमने दूसरे पक्ष के ऊपर पहले से ही केश दर्ज करा रखा है, जो की अभी कोर्ट मे चल रहा है। इसी केश को खत्म करने के लिए दूसरे पक्ष की तरफ से उनपर दबाब बनाने के लिए ये सब किया गया।
सुरेश दाश का इस घटना पर कहना है की जब मेरी पत्नी घर से बाहर गई तो उसके साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने बत्तमजी की और तेजाब से हमला कर दिया उसके बाद उन्होंने बंदूक दिखते हुए लाठी से पिटाई की। और जब गाँव वालों ने हमारी आवाज सुनी तो वहा से निकल लिए। इस हमले मे मैं और मेरी पत्नी बबीता देवी, चरित्र दास और बालेश्वर दास जखमी हुए।
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी संजय पांडे पीड़ितों का हाल जानने अस्पताल पहुचे। एएसपी संजय पांडे मीडिया से बात करते हुए ये कहा की पुरानी रंजिश के कारण सुरेश दास और मोतीलाल के परिवार के बीच मे मारपीट हुई है, जिसमे कुछ लोगों को चोटें भी आई है।