तेजस्वी यादव बेरोजगारों से भरवा रहे फॉर्म: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतक पार्टिया लोगों को लॉलीपॉप देने मे लगी हुई है इसी बीच आज तेजस्वी यादव ने लालू यादव के अफिशल ट्विटर हैन्डल पर ट्वीट करते हुए ये जानकारी शेयर कीये है की जीतने भी बेरोजगार लोग है वो उनके द्वारा जारी किया गया वेबसाईट पर जाकर अपना बयोडेटा सबमिट कर सकते है।
उनके द्वारा बताया गया है की जैसे ही राष्ट्रीय जनता दल का सरकार बनेगी तो सभी फॉर्म भरे हुए बेरोजगारों को नौकरी उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ उन्होंने ट्वीट कर ये भी कहा है की हमारे द्वारा जारी किया गया वेबसाईट https://berozgarihatao.co.in इस पर जाकर सभी बेरोजगार युवक अपना बयोडेटा सबमिट कर सकते है।
तेजस्वी यादव के द्वारा लोगों से अपील भी किया गया है की वे बेरोजगार युवाओं के लिए वेबसाइट लॉन्च किया है जहां आपको अपना विवरणी और बायोडेटा देना होगा। राजद की सरकार बनते ही एकत्रित किए गए डाटा के आधार पर सभी युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार नौकरी दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक बेरोजगार युवाओं से इस फार्म को भरवाने की भी अपील की है।
यदि आप इक्षुक है तो इस लिंक पर क्लिक कर आप फॉर्म को भर सकते है https://berozgarihatao.co.in