उजियारपुर: नहाने के क्रम में तालाब में डूबकर हुई बच्ची की मौत, पसड़ा मातम…
उजियारपुर प्रखण्ड के चाँदचौर मथुरापुर गाँव में नहाने गई एक बच्ची की डूबने के कारण मौत हो गई। घटना रविवार की है जब बच्ची अपने घर से तालाब में कपड़ा धोने और नहाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन वो लौट के घर नहीं आयी तो उसके परिजनों को लगा की वो लापता हो गई है। लेकिन सोमवार को तालाब में स्थानीय लोग जब कपड़ा धोने गए तो बच्ची की शव पानी में तैरता हुआ नजर आया।
जिसके बाद उसने स्थानीय लोगों को हल करके बुलाया फिर देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी उजियारपुर पुलिस को दिया उसके बाद घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा कर अपने कब्जे मे लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बच्ची की पहचान परोरिया गाँव निवासी राजकुमार पंडित की 16 वर्षीय पुत्री सविता कुमारी के रूप में किया गया है। जिसके बाद बच्ची के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है साथ ही उसके घर में मातम का माहौल बना हुआ है।