उजियारपुर: नौवीं कक्षा के छात्र को उसके ही साथी ने गला रेत कर किया घायल, छात्र की स्थिति गंभीर
उजियारपुर प्रखंड के अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चैता गांव स्थित रामाज्ञा हाईस्कूल में सोमवार की सुबह एक नौवीं के छात्र का उसके ही साथियों ने गला रेत कर हत्या करने की कोशिश किया। जिसके कारण छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल छात्र को सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, घटना सोमवार को सुबह करीब 10 बजे के आस पास हुई। जहां चैता गांव निवासी सुशील पांडेय के 14 वर्षीय पुत्र विश्वजीत कुमार की स्कूल के बगल में स्थित बगीचे में उसके ही कुछ साथियों ने गला रेत कर हत्या करने की प्रयास किया। गला रेतने की जानकारी मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। घायल छात्र के परिजन आनन फानन में बगीचे में पहुंचे और बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले गए।
घायल छात्र ने सदर अस्पताल में पुलिस को बयान में बताया है कि स्कूल के ही तीन छात्र व एक अन्य छात्र ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। उसने पुलिस को बताया कि उक्त छत्रों ने मिलकर स्कूल के पीछे स्थित एक बगीचे में उसके साथ घटना को अंजाम दिया है। घटना के पीछे पहले से छात्रों के बीच किसी बात को लेकर चल रही विवाद में स्कूल के ही कुछ छात्रों ने उसकी हत्या करने की कोशिश की है।
घटना की सूचना पर पहुंची अंगारघाट थाना के एएसआई शंभू प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद घटना की छानबीन किया। घटना के संबंध में स्कूल के एचएम संजीव कुमार ने बताया कि दिन में करीब दस बजे जख्मी छात्र दौड़ते हुए उनके सामने आया और गला रेतने की जानकारी देने के साथ बचाने की गुहार लगायी।
वही घटना को लेकर छात्र की माँ का कहना है की जिन छात्रों ने घटना को अंजाम दिया है उसने 15 दिन पहले छात्र के साथ बदसलूकी कर उसके बैग को फाड़ दिया था। जिसकी शिकायत उन्होंने स्कूल के हेड मास्टर से की थी। लेकिन एचएम ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। घटना के संबंध में दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि यह घटना चिंतनीय है। पुलिस जांच कर कार्रवाई करने के साथ ही स्कूल में जागरूकता का कार्यक्रम भी चलाएगी ताकि बच्चे हिंसा के राह पर ना चलें। read more