विधान परिषद के 8 सीटों के लिए आज होगा मतदान, स्नातक मतदाता करेंगे मतदान
स्नातक मतदाता करेंगे मतदान: बिहार विधानपरिषद के 08 सीटों के लिए आज होगा मतदान। दरभंगा स्नातक निर्वाचन के लिए 04 सीटों पर 59 प्रत्यासी मैदान में है एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए 04 सीटों पर कुल 43 प्रत्यासी चुनाव लड़ रहे है। इन सीटों पर स्नातकों के द्वारा मतपत्र के द्वारा आज गुरुवार को सुबह के 8 बजे से शाम के 06 बजे तक मतदान किया जाएगा।
दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर में तीन बूथ बनाए गए हैं। दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 228, प्रखंड कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक कक्ष में दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के 705 और अंचल कार्यालय कक्ष में 719 मतदाता वोट कर पाएंगे।
वही मतदान को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जहां पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को लेकर फोन एवं फैक्स का व्यवस्था किया गया है। 0612 2215978 पर फोन कर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत किया जा सकता है। वही 0612 2215611 पर फैक्स के माध्यम से शिकायत की जा सकेगी।
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के कुल 1424 मतदाता एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के कुल 228 मतदाता मतदान मतदान करेंगे। चुनाव कार्यों में लगे अधिकारियों और कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्पेशल किट मॉस्क, ग्लव्स, सैनेटाइजर एवं साबुन उपलब्ध करवाया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए 2 गज की दूरी पर गोल घेरा भी बनवाया गया है।