Siwan News सिवान में डबल मर्डर से फैली सनसनी, आक्रोशित लोगों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Siwan News सिवान के मैरवा थाने में अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मैरवा थाना पुलिस को युवक के अपहरण की सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस समय से नहीं पहुंची। इस दौरान अपराधियों ने युवक की हत्या कर दी। जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो बवाल मच गया। यहां तक कि शव को जब पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया तो परिजनों ने मिलकर सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों की पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सिवान जिलें के मैरवा थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में दो लोगों कि हत्या
सिवान जिलें के मैरवा थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में रविवार की रात अपराधियों ने दो लोगों की जान ले ली। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। तितरा के विशाल कुमार यादव का हवाई फायरिंग कर अपहरण कर लिया गया और बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों के द्वारा बताया गया है कि मृत विशाल कुमार यादव शाम को लगभग 6 बजे ठेपहा बजार जाने के लिए घर से निकला था तभी अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया।
इसके बाद विशाल को गोली मारकर उसके शव को स्कूल के पीछे फेंक दिया। रात्रि दस बजे के करीब परिजनों को सूचना मिली कि एक शव स्कूल के पीछे पड़ा है। घर के लोगों ने जाकर देखा तो शव विशाल का था। मृतक विशाल यादव के पिता भगवान यादव ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब बेटे का अपहरण हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई थी।
उसके 4 घंटे के बाद बेटे का शव पेट्रोल पंप के पास से बरामद हुआ। पुलिस अगर तुरंत कार्रवाई करती, तो शायद बेटा आज जिंदा रहता। फिलहाल परिजन इस घटना के लिए पूरी तरीके से पुलिस को जिम्मेदार मान रहे हैं।
दूसरी घटना सेवतापुर मौजे टोला में वीर चौधरी के पुत्र प्रमोद यादव का है। जहां अपराधी प्रमोद यादव को उनके घर से बुलाकर हत्या कर दी। हत्या कर उनका शव को घर से 200 मी कि दूरी पर स्थित एक खेत में फेंक दिया। जब लोगों को इसके बारे में जानकारी मिली तो काफी बवाल मच गया।
सदर अस्पताल और जाम हटवाने गई पुलिस टीम पर हमला
बता दें कि विशाल यादव की हत्या के बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए। जब विशाल यादव के शव को लेकर परिजन सिवान सदर अस्पताल पहुंचे तो यहां उन्होंने एक पुलिस के जवान की पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हाफ पैंट पहने और पिंक कलर का शर्ट पहने एक युवक दौड़कर जाता है और पुलिस के जवान को थप्पड़ मारने लगता है। इसके बाद पुलिस का जवान किसी तरह अपनी जान बचाकर भीड़ से भाग जाता है।
वहीं रविवार कि रात हुई इस घटना के बाद सोमवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने सिवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। यहां भी भीड़ आक्रोशित हो गई और पुलिस के जवानों पर हमला करने लगी। इस दौरान पुलिस को मौके से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। हालांकि इस घटना के बाद मैरवा के एसडीपीओ और तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और अपराधियों के खिलाफ जल्द कारवाई करने का भरोसा दिया।