शील कुमार राय का क्रिमिनल रेकॉर्ड: उजियारपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी शील कुमार राय के ऊपर दर्ज है 03 अरपाधिक मुकदमा जिसके बारे में उन्होंने खुद घोषणा पत्र मीडिया में पब्लिश करवाया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जितने भी पार्टियों के उम्मीदवार है।
सभी को अपना क्रिमिनल रिकार्ड समाचार पत्र एवं टेलीविजन पर स्वय घोषणा पत्र के द्वारा बताना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसकों लेकर सभी विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को अपना आपराधिक मुकदमा का रिकार्ड 03 बार अखबार और टीवी में बताना होगा।
शील कुमार राय ने फॉर्मैट सी में खुद के क्रिमिनल रिकार्ड के बारे में घोषणा पत्र जारी करते हुए बताया है की मेरे ऊपर ये अपराधिक मुकदमा चल रही है।
- ADJ-X समस्तीपुर न्यायालय में मुकदमा संख्या ST/-44/2005 जो की सबूत को लेकर पेंडिंग में चल रहा है। इन मुकदमा के तहत IPC की धारा 147- उपद्रव करने का दोषी, 149-विधिविरुद्ध जनसमूह, 341-किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकना, 323-मारपीट कर जखमी करना, 307-हत्या करने का प्रयास, 506-आपराधिक धमकी देने का जुर्म, 27-पत्नी, लिपिक या सेवक के कब्जे में सम्पत्ति, 30-मूल्यवान प्रतिभूति एवं आर्म्स एक्ट की धारा 131B- गैर लाइसेन्सी हथियार के साथ पकड़े जाना, 132 RP ऐक्ट-मतदान केंद्र पर कदाचार के लिए दंड का मुकदमा दर्ज है।
- ACJM 1st समस्तीपुर न्यायालय में मुकदमा संख्या GR.No.459/2005, TR-564/2020 जो की सबूत को लेकर पेंडिंग में चल रहा है। इन मुकदमा के तहत संपाति नष्ट करने के संबंधित मुकदमा दर्ज है।
- AK Mani JM, समस्तीपुर न्यायालय में मुकदमा संख्या GR.No.870/2009, TR-1426/2020 जो की सबूत को लेकर पेंडिंग में है। इन मुकदमा के तहत IPC की धारा 143-गैरकानूनी जनसमूह, 188-सरकारी अधिकारी द्वारा कानूनी रूप से दिए गए आदेशों का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज है।
शील कुमार राय उजियारपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी के रूप में इस बार चुनाव लड़ रहे है।
source-Prabhat khabar