Sarkari Naukri 2022: शिक्षा विभाग ने 10वीं, ग्रेजुएट के लिए निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी
Sarkari Naukri 2022: अभी हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा 10 वीं व स्नातक के लिए रिक्त पदों की भर्ती की व्यवस्था जारी की गयी है। यहाँ आवेदन करने से आप एक अच्छे वेतन के हकदार हो सकते हैं। आवेदन करने से पहले निम्नलिखित उद्धरणों को पहले ध्यान पुर्वक पढें। आप में से यदि कोई उम्मीदवार KGBV recruitment 2022 की नौकरी करना चाहते है, तो इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षा विभाग में नौकरी पाने के इस सुअवसर को कृपया हाथ से जाने ना दें। समग्र शिक्षा लद्दाख द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप 1, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप IV और नेताजी सुभाष छात्रावास के लिए नियमित शिक्षक/ वार्डन/ अकाउंटेंट/ प्रधान रसोइया/ सहायक रसोइया/ सहायक कर्मचारियों/ चौकीदार/ स्वीपर व मेहतर के पदोंपर आवेदन अपेक्षित हैं।
वैसे योग्य उम्मीदवार जो उपरोक्त पदों पर आवेदन करने को इच्छुक हों वो समग्र शिक्षा लद्दाख recruitment 2022 के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया लगभग शुरु हो गयी है। इसके अलावा उम्मीदवार यदि चाहें तो इस लिंक पर click करके भी आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। KGBV recruitment 2022 notification PDF के जरिए भी आधिकारिक सुचनाओं को समय-समय पर check किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दुं कि इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 194 पदों को भरा जाना है।
Sarkari Naukri 2022: KGBV Recruitment 2022 के लिए आवश्यक थिति
आवेदन करने की लास्ट तिथि – 22/09/2022
Sarkari Naukri 2022: KGBV Recruitment 2022 के लिए Vacancy Details
Sarkari Naukri 2022: KGBV Recruitment 2022 के लिए योग्यता का मानदंड
1. वार्डन – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ( प्रबंध व प्रशासन में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी )
2. रेगुलर शिक्षक – किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक ( बी. एड की योग्यता वाले उममिदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी )
3. अकाउंटेंट – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ सांख्यिकी / आंशिक और लेखा एक विषय के रुप में अनिवार्य होना चाहिए ।
4. चौकीदार – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक होना अनिवार्य है। ( स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी ) छात्रावास संबंधित क्रिया कलापों में जानकारियाँ अनिवार्य होगी )
5. हेड कुक – खाना बनाने की कला में निपुण होना आवश्यक है। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से 10 + 2 होना अनिवार्य है। ( छात्रावास संबंधित जानकारियाँ अनिवार्य है। )
6. सहायक स्टाफ – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10 + 2 का होना अनिवार्य है। ( छात्रावास संबंधित नियमों की जानकारी अत्यावश्यक होगी।
7. स्पोर्टिंग स्टाफ – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक ( सांख्यिकी / आंशिक या फिर लेखा एक विषय के रुप में अनिवार्य ) स्थानिय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
8. स्वीपर किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10 + 2 ( स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। छात्रावास संबंधित छेत्रों में अनुभव अनिवार्य ) पास होना आवश्यक है।
Sarkari Naukri 2022: KGBB Recruitment के लिए अनिवार्य आयु सीमा
वार्डन/ शिक्षक और लेखाकार के लिए 20 से 40 वर्ष प्रधान रसोइया/ सहायक रसोइया/ सहायक कर्मचारी/ चौकीदार/ स्वीपर और मेहतर के लिए 21 से 45 वर्ष मान्य है।
Sarkari Naukri 2022: KGBV recruitment 2022 के लिए मान्य वेतन दर
वार्डन / नियमित शिक्षक एवं एकाउंटेंट के लिए रुपया 20000 तक
हेड कुक / सहायक कुक / सहायक कर्मचारी / चौकीदार / स्वीपर और मेहतर के लिए रुपया 10000 मान्य
उपरोक्त जानकारियाँ विश्वस्त सुत्रों द्वारा उपलब्ध करायी गयीं हैं। समय रहते इन सरकारी नौकरियों में आवेदन कर अपने भविष्य को यथा संभव उज्जवल बनाएं। जल्द करें, कहीं यह सुनहरा मौका हाथ से निकल ना जाए। read more