Rolls Royce: रोल्स-रॉयस में तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, लॉन्च की दुनिया की सबसे महंगी कार
Rolls Royce: जब भी लग्जरी कारों की बात की जाती है, तो उनमें सबसे पहले रोल्स-रॉयस का नाम सुनने को मिलता है। रोल्स-रॉयस ने दुनिया में एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरियस कर लॉन्च की है, रोल्स-रॉयस की कर इतनी लग्जरियस होती है कि उन्हें हजार बार भी देखने के बाद मन नहीं भरता है, इसी बीच कंपनी ने एक बार फिर अपनी सबसे लग्जरियस कार की पेशकश की है।
लॉन्च हुई ला रोज़ नॉयर ड्रॉपटेल कार
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता रोल्स-रॉयस ने Droptail Roadster को लॉन्च किया है, जिसे La Rose Noire Droptail के नाम से भी जाना जाता है, यह सुपर लग्जरी कार रोल्स-रॉयस की पहली 2 सीटर कार है। कंपनी ने इस कर को इतनी शानदार तरह से डिजाइन किया है कि इसे देखने के बाद हर कोई दीवाना हो जाएगा।
रोल्स-रॉयस ने चार अन्य क्लाइंट के साथ मिलकर 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद इस कार को तैयार किया है, इस कार के केबिन को ब्लैक और रेड थीम से सजाया गया है, जब इसका सन रूप खुलता है तो इसका केबिन अपने बड़े आकार के साथ सामने आता है, जो देखने में बेहद प्यार लगता है।
दमदार इंजन से लैस है रोल्स-रॉयस ड्रॉपटेल रोडस्टर
Rolls-Royce Drop Tail में कंपनी ने अपना ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 6.75 लीटर की क्षमता का V12 इंजन का दिया गया है जो 601 hp की मैक्स पावर और 840 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम मानते है।
बनी दुनिया की सबसे महंगी कार
रोल्स-रॉयस ला रोज़ नॉयर ड्रॉप टेल की कीमत के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे, बता दे इस कर की एक्स शोरूम 30 मिलियन डॉलर यानी लगभग 250 करोड़ रुपये है, इसी के साथ यह दुनिया की सबसे महंगी कर बन गई है, बता दे इससे पहले दुनिया की सबसे महंगी कार इसी की Boat Tail कार थी, जिसकी कीमत 28 मिलियन डॉलर यानी करीब 232.73 करोड़ रुपये है। READ MORE