Raksha Bandhan 2023: जाने कब है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त? दो दिन रहेगी पूर्णिमा तिथि
Raksha Bandhan 2023: हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार रक्षाबंधन नजदीक आ रहा है, इस महीने के अंत में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा, यह त्यौहार हर साल पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। हालांकि हर साल की तरह इस साल भी रक्षा बंधन की तारीख को लेकर लोगों में काफी डाउट है।
दरअसल इस साल अधिकमास की वजह से सभी त्योहार देर से पड़ेंगे। वहीं इस साल पूर्णिमा तिथि भी 30 और 31 अगस्त दो दिन रहेगी, इसके साथ ही इस साल भी रक्षाबंधन के पर्व के मौके पर भद्रा का साया रहने वाला है। ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त किस वक्त है।
इस दिन मना सकते हैं रक्षाबंधन
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होगी और 31 अगस्त को सुबह 7:05 पर खत्म होगी। ज्योतिषियों का मानना है कि 30 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन मनाना सही रहेगा क्योंकि 31 अगस्त को सुबह ही पूर्णिमा तिथि खत्म हो जाएगी। हालांकि 30 तारीख को भी राखी एक समय के बाद ही बंधवाई जा सकती है, क्योंकि इस दिन पूरे समय भद्रा का साया रहने वाला है। और इस दौरान रक्षाबंधन का त्योहार मनाना बेहद शुभ माना जाता है।
रक्षाबंधन के दिन रहेगा भद्रा काल
ज्योतिषियों के मुताबिक बुधवार 30 अगस्त भद्रा काल रहने वाला है, बुधवार को 10:58 पर भद्रा का साया शुरू होगा और यह रात 9:01 तक रहेगा, हालांकि इसके बाद आप 9:03 मिनट के बाद राखी बंधवा सकते हैं, वहीं गुरुवार 31 अगस्त को सुबह 07:07 मिनट तक राखी बंधवाने का शुभ समय हैं, हालांकि इसके बाद पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जाएगी। read more