Rajinikanth Highest Paid Actor: रजनीकांत बने देश के सबसे महंगे एक्टर, ‘जेलर’ के लिए मिली भारी भरकम फीस
Rajinikanth Highest Paid Actor: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों खूब सुर्ख़िया बटोर रहे हैं, हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘जेलर’ ने जो ताबातो़ड़ कमाई की है उसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। बिना शोर शराबे और जीरो प्रमोशन के साथ रिलीज हुई जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर न जाने कितने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
यह फिल्म 10 अगस्त 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी और अभी भी इसके कलेक्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, इसी के साथ जेलर ने देश से 328.20 करोड़ और दुनियाभर से करीब 600 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, इसी बीच फिल्म के हीरो रजनीकांत की फीस को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकार पब्लिक के होश उड़ गया हैं।
जेलर के लिए मिली अब तक की सबसे महंगी फीस
दरअसल खबर आ रही है कि रजनीकांत देश के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं, इन्होंने जेलर के लिए जो फीस ली है वो अब तक की सबसे बड़ी रकम बताई जा रही है। दरअसल फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि ‘कलानिधि मारन ने जो चेक रजनीकांत को दिया है, वो 100 करोड़ रूपये का है, यह चेक जेलर के प्रॉफिट शेयरिंग का है।
इसके अलावा रजनीकांत को पहले ही फिल्म के लिए 110 करोड़ रुपए की फीस मिल चुकी है, अब कुल मिलाकर रजनीकांत को जेलर के लिए 210 करोड रुपए मिले हैं, जो अब तक की फिल्मों की सबसे बड़ी रकम है। बता दें मनोबाला विजयन ने ट्विटर पर जो फोटो शेयर की है उसमें जेलर फिल्म के डायरेक्टर कलानिधि मारन रजनीकांत को एक चेक देते नजर आ रहे हैं। और पढ़ें