Pradhan Mantri Rojgar Yojna – प्रधानमंत्री रोजगार योजना का इन सब को मिलेगा लाभ! चाहिए ये जरूरी दस्तावेज?
Pradhan Mantri Rojgar Yojna: भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश से भुखमरी, बेरोजगारी और आर्थिक तंगी खत्म करने के लिए बहुत सी योजना का शुभारंभ किया है, इन योजनाओं को चलाने का मुख्य उद्देश्य देश के विभिन्न वर्गो को मजबूत बनाना, आत्मनिर्भर बनाना और देश के विभिन्न वगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना के लाभो को प्रदान कराना है।
आज के इस आर्टिकल में हम प्रधानमंत्री रोजगार योजना के बारे में बात करने वाले हैं। आज यहां हम आपको प्रधानमंत्री रोजगार योजना का उद्देश्य? से लेकर प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए आवेदन कैसे करें? तक सभी जानकारियां देंगे।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के जरिए केंद्र सरकार देश के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने का मौका दे रही है। इस योजना के अंतर्गत सरकार देश के करोड़ों बेरोजगार शिक्षित युवाओं को कम ब्याज दर में लोन मोहिया करवा रही है।
दरअसल प्रधानमंत्री देश के शिक्षित युवाओं को प्रगति की ओर ले जाना चाहते हैं, इसके लिए उन्हें लोन देकर खुद का व्यवसाय शुरू करके आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। बता दे इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के बेरोज़गार युवा एवं युवती को दिया जा रहा है।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री रोजगार योजना |
शुरू की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा |
योजना की सुरुआत | साल 2023 |
उद्देश्य | कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाना |
लाभार्थी | शिक्षित बेरोजगार युवा एवं युवती |
लोन की सीमा | 2 लाख रुपये |
आयु सीमा | 18 से 35 वर्ष |
लाभ | व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://pmrpy.gov.in/ |
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के योग्य
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत कोई भी बेरोजगार युवा जिसकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच है, वह इस योजना का लाभ ले सकता है, वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तक की गई है, यानी अनुसूचित जाति व जनजाति और महिलाएं जो 18 से 45 वर्ष के बीच की है वह इसका लाभ उठा सकती हैं, बता दे इसका लाभ लेने के लिए आप कम से कम 8वीं पास होना चाहिए।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि युवाओ द्वारा शुरू किए जा रहे व्यवसाय की लागत दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए, और साथ ही आवेदक परिवार की आय 40 हज़ार से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति व जनजाति के लाभार्थियों को 22.5 प्रतिशत और पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों को 27% आरक्षण दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई हमारी कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Pradhan Mantri Rojgar Yojna में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको PMRJ की ऑफिशियल वेबसाइट pmrpy.gov.in पर विजिट करना है,
- इसके बाद वहां से पीएमआरजे रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट निकलवा लेना है,
- अब आपको वहां रजिस्ट्रेशन के लिए पूछी गई जानकारियां जैसे आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र जैसी सभी जानकारियां भर देनी है,
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के बाद आपको अपने बैंक जाकर उसे जमा करा देना है, इसके बाद आपके दस्तावेज और आवेदन फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा और लगभग 10 दिन के भीतर आपसे संपर्क किया जाएगा।
- बैंक द्वारा सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके खाते में व्यवसाय के लिए ऋण राशि भेज दी जाएगी और आप अपना कोई व्यवसाय शुरू कर पाएंगे।
Pradhan Mantri Rojgar Yojna का लाभ
केंद्र सरकार इस योजना के अंतर्गत देश के बेरोज़गार युवाओ को कम ब्याज दर पर खुद का कोई व्यवसाय शुरू करने के लिए विभिन्न बेंको के माध्यम से लोन उपलब्ध कराती है। जो युवा एवं युवती 8वीं पास है और बेरोजगार है, तो वह सरकार की इस योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का ऋण लेकर अपना कोई व्यवसाय शुरू कर सकते है।
हालांकि यदि आप समूह में व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो सरकार द्वारा लोन की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक हो जाती है। प्रधानमंत्री रोजगार योजना में चाय वाले, सब्जी वाली, मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन और डेरी उत्पादन के क्षेत्रों को बढ़ावा दिया जा रहा है।