बिहार विधानसभा चुनाव 2020: दूसरे चरण के लिए प्रचार प्रसार का समय खत्म, घर-घर जाकर कर सकेंगे जनसंपर्क, धारा 144 लागू
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण की मतदान 28 अक्टूबर को पूरी हो चुकी है और अब 03 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान करवाया जाएगा। चुनाव को नजदीक आते देख सभी राजनीतिक पार्टिया अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी है। वही दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार प्रसार करने की कल शाम के 6 बजे तक ही समय था जो की अब खत्म हो चुका है।
अब प्रत्यासी घर घर जाकर जन संपर्क कर सकते है लेकिन प्रचार प्रसार नहीं कर सकते है। समस्तीपुर जिलें के 05 विधानसभाओ के लिए 03 नवंबर को मतदान होना है। जिसकों लेकर सभी 05 विधानसभाओ में धारा 144 लागू कर दिया गया है। जिलें के 05 विधानसभा उजियारपुर, रोसड़ा, हसनपुर, मोहिउद्दीननगर एवं विभूतिपुर में धार 144 लागू कर दिया गया है।
धार 144 लागू होने के बाद क्षेत्र के मतदाता, प्रत्यासी एवं इनके इलेक्शन एजेंट के आलवे कोई भी बाहरी व्यक्ति को नहीं रहना है। इन 05 विधानसभाओ में सभी होटलों एवं सामुदायिक भवनों में अच्छी तरह से जांच करवाई जा रही है एवं इन विधानसभा क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। इन क्षेत्रों में अबतक 12,488 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
वही चुनाव को लेकर जिलें में 1 नवंबर से लेकर 08 नवंबर तक जिला नियंत्रण कक्ष का भी निर्माण किया जा चुका है। आपको बता दे की इस दूसरे चरण के लिए समस्तीपुर के 05 विधानसभाओ में हो रही चुनाव में उजियारपुर से 20 प्रत्यासी चुनाव लड़ रहे है, मोहिउद्दीननगर से 19 प्रत्यासी, विभूतिपुर से 14 प्रत्यासी, रोसड़ा से 12 प्रत्यासी एवं हसनपुर से 08 प्रत्यासी चुनाव लड़ रहे है।