Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चों का स्वभाव, जाने कैसा होता है उसके भविष्य
Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चों को लेकर लोग काफी भ्रम में रहते हैं। उन्हें भय रहता है, कि कहीं कुछ गलत ना हो जाए । मगर ऐसा कुछ भी नहीं है। पितृ पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चों को लोग नकारात्मक दृष्टि से देखते हैं। किंतु शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष में जन्म लेना एक सृजनात्मक प्रक्रिया है। फिर इसमें दोष कैसा ?
विद्वानों का कहना है, पितृ पक्ष में जन्म लेना एक शुभ संकेत का सूचक है। पितृ पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चे अपने जीवन काल में खूब तरक्की करते हैं। उनका सोच positive होता है। अपनी creativity से ऐसे बच्चे जीवन में कुछ कर दिखाते है।
Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चे होते है भाग्यशाली
ऐसे बच्चों पर पीतरों की विशेष कृपा बनी रहती है। ऐसे बच्चे अपने जन्म के साथ ही ढेर सारी खुशियाँ समेट कर लाते हैं। पितृ पक्ष में जन्मे बच्चों का भविष्य हमेशा उज्जवल होता है। परिवार वालों से इनके संबंध बेहतर होते हैं। हिन्दू धर्म में पितृवंश का एक विशेष महत्व है। पितृ पक्ष के दौरान अपने पीतरों को शांत करने के लिए श्राद्ध और दान का नियम है। पितृ पक्ष में किसी भी शुभ काम को करना वर्जित माना जाता रहा है। इन दिनों जन्म लेने वाले बच्चे बड़े होकर अपने जीवन में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के स्वामी बनते हैं।
Pitru Paksha 2022: बच्चों का स्वभाव
किसी भी सही निर्णय को लेने में ऐसे बच्चे पुर्ण रुप से सक्षम होते हैं। जीवन के हर क्षेत्र में पितृवंश के बच्चे भरपुर सफलता प्राप्त करते हैं। किंतु पितृ पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चों का चंद्रमा कमजोर होता है। इसलिए इनके जीवन में यदा कदा बाधाएँ आती
ही रहती हैं । किंतु पंडितों से राय लेकर इनके जीवन के विघ्न, बाधाओं को खत्म किया जा सकता है। जप तप, पूजा पाठ द्वारा सब कुछ सामान्य किया सकता है। ऐसे बच्चों को अपने गले या फिर उंगली में एक moon stone अवश्य पहनना चाहिए । इनके सेहत के लिए यह लाभदायक होता है।
Pitru Paksha 2022: ऐसा माना जाता रहा है, कि पितृ पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चे अपने ही कुल के पुर्वज होते हैं। उम्र से कहीं अधिक समझदार होना इनकी विशेषता होती है। ऐसे बच्चे समय से पुर्व ही परिपक्व हो जाते हैं। दृढ़ इच्छा शक्ति इनकी पहचान होती है। कुल मिला कर पितृ पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चों के शुभागमन को अति शुभ माना जाता है। read more