समस्तीपुर: बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर युवक से लूटा बाइक!
बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर युवक से लूटा बाइक: समस्तीपुर जिलें के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पुलिस चौकी के पास में बुधवार की देर रात्री बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने एक युवक को पिस्टल दिखा कर बाइक लूट कर फरार हो गया। बाइक लूट की घटना की शिकायत पीड़ित युवक के द्वारा थाने में की गई है।
जिसमें पीड़ित युवक विद्यापतिनगर निवासी उड़न गिरी का पुत्र शुभम गिरी अपने बाइक से दलसिंहसराई से वापस अपने घर को लौट रहा था। इसी क्रम में दलसिंहसराई विद्यापतिनगर मुख्य पथ पर मिर्जापुर पुलिस चौकी के पास में एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने युवक जबरदस्ती कर बाइक रुकवाया।
बाइक रुकवाने के बाद बदमाशों ने युवक को पिस्टल दिखा कर बाइक लूट लिया। उसके बाद अंधेरा का फायदा उठाते हुए विद्यापति की ओर भाग निकला। घटना के बाद पीड़ित युवक के द्वारा घटना की शिकायत विद्यापतिंगर थाने मे की गई है।