उजियारपुर: मंगलवार हाट में लॉकडाउन का पालन करवाने गई उजियारपुर पुलिस को लोगों ने उल्टा खदेड़ा
उजियारपुर प्रखण्ड के पतैली पूर्वी पंचायत स्थित मिडल स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को हाट लगाई गई जिसमें लोगों की काफी भीड़ को देखते हुए उजियारपुर पुलिस ने हाट में पहुंचते ही लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए डंडा मारने लगी जिसके बाद क्या था हाट में उपस्थित लोग आक्रोश में आ गए और फिर पुलिस को खदेड़ दिया।
लोगों द्वारा पुलिस को खदेड़े जाने के बाद उजियारपुर अपनी जान बचाकर वहां से भाग गई। इस दौरान हाट में काफी भगदड़ मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे। बताया जा रहा है की पुलिस के द्वारा अचानक से डंडे से मारने पर हाट में उपस्थित लोग आक्रोश में आ गया और फिर पुलिस पर हमला बोल दिया।
इधर उजियारपुर थानाध्याक्ष विश्वजीत कुमार के द्वारा बताया गया है की मिली सूचना पर उजियारपुर पुलिस हाट में लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने गई थी लेकिन हाट में उपस्थित भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। यह घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर उस पर कारवाई की जाएगी।