समस्तीपुर: जनवितरण प्रणाली दुकानों पर 2 kg चना के जगह पर बाँटा गया 1 kg चना, लोगों में आक्रोश
समस्तीपुर जिलें के लगभग सभी प्रखंडों में जनवितरण प्रणाली दुकानों पर लोगों को 2 kg चने का वितरण किया गया है। लेकिन समस्तीपुर प्रखंड के कई पंचायतों में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओ ने लोगों को 2 kg चना देने के बदले 1 kg चना का वितरण किया है। जिसके कारण लोगो में काफी नाराजगी देखने को मिल रहा है।
समस्तीपुर जिलें के उजियारपुर, ताजपुर, कल्याणपुर एवं वारिसनगर प्रखंडों में सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के द्वारा अगस्त महीने का राशन देने के साथ साथ सरकार के द्वारा घोषित की गई गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को सामान्य राशन के आलवे प्रति व्यक्ति 5Kg चावल एवं प्रति परिवार 2 kg चने का वितरण किया गया है।
लेकिन समस्तीपुर प्रखंड के केवस निजामत, मोरदीवा, छतौना एवं डाढ़िया शंभूपट्टी आदि क्षेत्रों में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओ के द्वारा मात्र 1 किलोग्राम चना दिया गया है जिससे लोग काफी नाराज है। कुछ दिनों पहले शंभूपट्टी डाढ़िया में लोग ने सड़क जाम कर इसका विरोध प्रदर्शन भी किया था।
DSO के द्वारा बताया गया है की जो जनवितरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा 2 kg चना प्रति परिवार को नहीं देगा उसके खिलाफ जांच कर कारवाई की जाएगी। अगस्त महीने का राशन इसी महीने वितरण करना है और इसमें सामान्य राशन के आलवे लोगों को प्रति व्यक्ति 5 Kg चावल एवं प्रति परिवार 2 kg चने दिया जाना है। यदि जो डीलर ऐसा नहीं करता है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।