Pahalgam Terror Attack: बिहार के मनीष रंजन की दर्दनाक मौत, परिवार के सामने ली गई जान
Pahalgam terror attack: मामला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की है। 22 अप्रैल की रात पहलगाम के आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले मे करीब 26 से भी ज्यादा निर्दोष लोग मारे गए, और बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आतंकवादियों ने टूरिस्टों को निशान बनाकर अंधाधुंध फ़ाइरिंग किया, इसी हमले मे रोहतास जिले के रहने वाले मनीष रंजन की भी मौत हो गई। मनीष रंजन हैदराबाद में एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर थे। मनीष रंजन अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने आए थे।
आतंकवादियों ने पूछा मनीष से उसका नाम और धर्म
Pahalgam terror attack: जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने पहले मनीष के पास जाकर उनका नाम और धर्म पुछे। मनीष ने जब अपनी पहचान बताई तब आतंकवादियों ने उन्हे गोलियों से छल्ली छल्ली कर दिया। आतंकवादियों ने मनीष के पत्नी और बच्चे को यह कहकर छोर दिया की वे जाकर अपने सरकार को इस अमानवीय घटना के बारे मे बताए।
सेना की वर्दी मे निकला आतंकवादी
हमले होने के वक्त आतंकवादियों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी, जिसकी वजह से पर्यटक को उनपर शक तक नहीं हुआ। लेकिन जब उन्होंने हिन्दू पर्यटक की पहचान कर उनपर फ़ाइरिंग की तो माहौल दहशत मे बदल गया। सभी लोग जान बचाने के लिए इधर उधन भागने लगे।