Bihar News: बिहार-झारखंड बॉर्डर पर लूटपाट का विरोध करना पड़ा भारी, युवक को मारी गई तीन गोलियां
bihar news: बिहार मे पिछले कुछ दिनों मे अपराध बढ़ती। ही जा रहा है। मामला गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र का है, जहां बिहार और झारखंड के सीमा क्षेत्र पर स्थित छिनारी पुल के पास बदमाशों ने लुटपाट के दौरान एक युवक को गोली मार दी। युवक की हालत बहुत ही गंभीर चल रही है और उसका इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज मे चल रहा है।
bihar news: घायल युवक की पहचान गया जिला के डेल्हा थाना क्षेत्र के रहने वाले स्व. लाला राम के 40 वर्षीय पुत्र विजय प्रशाद के रूप मे हुई है। जानकारी के अनुसार विजय प्रशाद मंगलवार की देर रात पिकप गारी से गया की और लौट रहे थे, तभी तीन बदमाश बाइक पर सवार आए और गारी को लूटने के इरादे से रोक।
और जब ड्राइवर ने गारी को न रोककर तेज भगाने की कोशिश किया, तो अपराधियों ने गारी के आगे के पहियों पर गोली मार दी जिससे की गरी रुक गई। गरी के रुकते ही बदमाशों ने लुटपाट सुरु कर दी। जब विजय प्रशाद ने इस लूटपात का विरोध किया तो विजय प्रशाद को बदमाशों ने तीन गोली मार दी।
पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुची, और घायल को अस्पताल पहुचाय। गया एसएसपी आनंद कुमार का कहना है की मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल और तकनीकी टीम को मौके पर भेजा गया। अपराधियों की तलाश करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। और जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा होने की संभावना है।