OPPO A5 5G: 6500mAh बैटरी, 12GB RAM और IP69 रेटिंग के साथ OPPO A5 लॉन्च – AMOLED डिस्प्ले से लैस!
चीन के होम मार्केट मे Oppo ने अपना a सीरीज को बढ़ाते हुए अपने दो नए फोन OPPO A5 और OPPO A5 Vitality Edition लॉन्च कर दिए है। जिसमे की 6,500mah की बैटरी लगा हुआ है जो की इसकी बड़ी खासियत है।
OPPO A5 5G स्पेसिफिकेशन्स
Display: 6.7 इंचेस की की बड़ी डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 240Hz का टच संपलिंग रेट वाला Amoled Display दिया गया है। इस फोन मे डिस्प्ले की रेजोल्यूशन की बात करे तो इसमे 2412 × 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन है। Display मे कैमरा के लिए पंच-होल दिया गया है। इसमे 1200 Nits ब्राइटनेस दिया गया है। साथ ही इन डिस्प्ले फिंगगर्प्रिन्ट दिया गया है।

Processor: पॉवर के लिए इसमे Snapdragon की तरफ से आने वाला प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 दिया गया है, जो की 4 नैनोमीटर पर बना हुआ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 2.2GHz की क्लाक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्राफिक्स के लिए इसमे Adreno 710 GPU मिलता है।
Storage: oppo a5 को चाइना मे 8GB और 12GB RAM के साथ लॉन्च किया गया है, स्टोरेज128GB, 256GB और 512GB के साथ बेच जाएगा। यह फोन Oppo a5 मे LPDDR4X RAM और UFS 3.1 storage का सपोर्ट दिया गया है।
Camera: OPPO A5 5G मे 50 मेगापिक्सेल का डूल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसके फ्रन्ट मे 8 मेगापिक्सेल का कैमरा सेटअप है।
Battery: 6,500 mAh की बैटरी के साथ आटा है ये फोन जो की 42 घंटे तक का कॉलिंग और 23 घंटे तक अनलाइन वेब सीरीज देखे जाने का दावा करता है। इतनी लंबी बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमे 45Wका फास्ट चार्जिंग सुपोर्ट करता है।
OPPO A5 5G प्राइस
चाइना मे 8GB RAM + 128GB Storage वाले वेरिएन्ट का प्राइस लगभग 1299 yuan यानिकी 15,550 रुपए है
8GB RAM + 256GB Storage वाले वेरिएन्ट का प्राइस 1499 yuan यानिकी 17,900 इंडियन रुपये
12GB RAM + 256GB Storage वाले वेरिएन्ट का प्राइस1799 yuan यानिकी 21,500 इंडियन रुपये