उजियारपुर: NH-28 पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को रौंदा, व्यक्ति की मौके पर हुई मौत!
उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाहिर चौर काली मंदिर के पास में रविवार की देर शाम को एक युवक दलसिंहसराई के तरफ से आ रहा था इसी क्रम में काली मंदिर के पास में अज्ञात वाहन ने NH-28 पर व्यक्ति को ठोकर मार कर फरार हो गया। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई एवं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महिसारी पंचायत निवासी भोला राय का पुत्र चंदन राय के रूप में किया गया है। तेज गति से आ रही एक अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को ठोकर मारकर फरार हो गया है।
वही घटना की सूचना पर पहुची उजियारपुर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लकेर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। उनके द्वारा बताया गया है की व्यक्ति दलसिंहसराई की ओर से आ रहा था एवं अपने घर महिसारी जा रहा था। इसी क्रम में घटना घटित हो गया।