Nails Colour: नाखूनों का रंग बदलना इन बीमारियों का होता है संकेत, तुरंत हो जाए सावधान और डॉक्टर की लें सलाह
Nails Colour: हाथ और पैर के नाखूनों में बदलाव आपकी सेहत का हाल बताता है, नाखून देखकर आपके स्वास्थ्य के बारे में काफी कुछ पता किया जा सकता है, आपने देखा होगा कि कई लोगों के नाखून लाल, नीले या पीले पड़ जाते हैं, वहीं कुछ लोगों के नाखूनों में काली या सफेद लाइन आ जाती हैं। नाखून में आने वाले बदलाव सामान्य नहीं होते हैं, यह कई तरह की बीमारियों का संकेत देता है।
नाखून नीले पड़ना- नाखूनों का रंग नीला हो जाना फंगल इन्फेक्शन का संकेत हो सकता है, इसके अलावा यह डायबिटीज, थायरॉइड और फेफड़ों की बीमारी की ओर भी संकेत करता है।
नाखून लाल पड़ना- जब शरीर में कहीं सूजन आती है या फिर ल्यूपस बीमारी हो रही है, तो इस स्थिति में नाखूनों का रंग लाल हो सकता है।
नाखून पर नीले व काले धब्बे- यदि आपके नाखून में नीले या काले रंग के धब्बे पड़ रहे हैं तो समझ जाइए की आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से नही हो रहा है, दरअसल जब ब्लड सर्कुलेशन सही तरह से नहीं हो पाता है, तो इस स्थिति में नाखून में नीले या काले रंग के धब्बे होने लगते हैं।
नाखून में सफेद धब्बे- यदि आपके नाखूनों में सफेद रंग के धब्बे होने लगे तो इसका मतलब आपके शरीर में विटामिन बी, जिंक और प्रोटीन की कमी है।
नाखून का टूटना- नाखूनों का टूटना कोई आम समस्या नहीं है, कई बार नाखून के कमजोर होने के बाद वह टूटने लगते हैं, लेकिन अगर आपके साथ ये काफी समय से हो रहा है तो इसका संकेत आपके शरीर में थायराइड और खून की कमी जैसी बीमारियों का भी संकेत हो सकता है, ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। और पढ़ें