Moto G84 5G: मोटोरोला ने लॉन्च किया नया धांसू 5G स्मार्टफोन, मिनट में चार्ज होगी बैटरी, मिलेगी 256GB की स्टोरेज
Moto G84 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने कुछ दिनों पहले अपने नये 5G स्मार्टफोन Moto G84 5G से पर्दा उठाया था, अब कंपनी ने इस फोन को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है, यह स्मार्टफोन तगड़े फीचर से लैस है और इसमें 256GB तक की स्टोरेज दी गई है जो आपका काफी सारा डाटा स्टोर कर सकती है।
Moto G84 5G स्पेसिफिकेशन
मोटो G84 5G में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच की एफएचडी प्लस pOLED डिस्प्ले दी गयी है और इसी डिस्प्ले में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल जाएगा। यह स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें आपको 50MP का OIS कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा देखने को मिलता है इसके साथ आपको 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।
मिनटों में चार्ज होगी दमदार बैटरी
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी का प्रयोग किया है और इसके साथ 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है, इस चार्ज की मदद से लगभग 28 मिनट में फोन को 0-50% तक चार्ज किया जा सकता है। एंड्राइड 13 पर बेस्ड यह स्मार्टफोन 1 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के साथ आता है यानी आने वाले समय में आप इसमें एंड्रॉयड 14 ओएस का इस्तेमाल भी कर पाएंगे।
ये है मोटा G84 5G स्मार्टफोन की प्राइस
बता दे मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है और इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह स्मार्टफोन मैजंटा, मार्शमैलौ ब्लू और मिडनाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है, बता दे इसकी बिक्री 8 सितंबर 2023 को 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। और पढ़ें