Moto G84 5G: कंफर्म! इस तारीख को लॉन्च होगा मोटरोला का नया 5G स्मार्टफोन, 12GB रैम के साथ मिलेगा 6nm का प्रोसेसर
Moto G84 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला जल्द ही इंडियन मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन ‘Moto G84 5G’ पेश करने जा रही है, मोटरोला का नया स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है, इस दौरान इसकी लॉन्च डेट और कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं जो काफी आकर्षक हैं।
Moto G84 5G के स्पेसिफिकेशन
मोटरोला के नए 5G हैंडसेट में 120hz रिफ्रेश रेट वाली 6.55 इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले मिलने वाली है, इसमे 6nm वाले Snapdragon 695 चिपसेट का सपोर्ट दिया जा रहा है, इस प्रीमियम स्मार्टफोन में कंपनी ने एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट दिया है। जानकारी के मुताबिक मोटरोला के अपकमिंग 5G स्मार्टफोन मोटो g84 में 12 रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलने वाला है।
यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें में कैमरा 50MP का होगा, इसके अलावा इसमें 8MP अल्ट्रा वाइड और 8MP माइक्रो लेंस होगा, इसके अलावा इसमें पंच होल सेल्फी मिलने वाली है। कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है और उसके 33 वॉट के फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया गया है।
मोटरोला के नए मॉडल को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च करने की योजना बनाई गई है, जिसमें आउटर स्पेस, कोरोनेट ब्लू, बैलाड ब्लू और एम्ब्रोसिया जैसे यूनिक कलर शामिल है। इसके पावर बटन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलने वाला है, इसके साथ यह है IP54 वाटर रेसिस्टेंट की सुविधा से लैस होगा।
Moto G84 5G Launch Date
जानकारी के लिए आपको बता दें मोटो g84 5G स्मार्टफोन को 1 सितंबर 2023 को भारतीय बाजारों में पेश किया जाएगा, लॉन्च के बाद आप इसे फ्लिपकार्ट इसकी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। बता दें इस स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम की होने वाली है। read more