Maruti Suzuki: मार्केट में राज करने आई मारुति की नई WagonR, दमदार इंजन के साथ 34 kmpl का मिलेगा माइलेज
Maruti Suzuki WagonR: दिग्गज ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का हमेशा से ही मार्केट में दबदबा रहा है, कंपनी की हर कार ग्राहक खूब पसंद आती है, वहीं इसकी मीडियम सेगमेंट में में आने वाली वैगनआर का अलग ही रुतबा देखने को मिलता है, मारुति सुजुकी वैगनआर का इतना क्रेज़ है कि सड़क पर घूमते हुई हर चौथी-पांचवी कार वैगनआर मिल जाएगी।
इसी बीच अभी हाल ही में कंपनी ने WagonR हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है, इसमें इंजन और लुक को अपडेट किया गया है, जो माइलेज के मामले में बड़ी-बड़ी कारों की धज्जियां उड़ा देता है।
नई वैगनआर में मिलेगा पावरफुल इंजन
कंपनी ने अपनी वैगनआर के स्पेशलिस्ट वर्जन में इंजन में बदलाव किया है, बता दे Maruti Suzuki WagonR में 1.0 लीटर K सीरीज डुअल-जेट डुअल VVT इंजन और 1.2-लीटर इंजन मिल रहा है, साथ ही ये 1.0-लीटर इंजन के साथ कंपनी फिटेड S-CNG वर्जन भी देखने को मिलने वाली है।
यह कार आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिल जाएगी, साथ ही आपको इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे।
इन खूबियों से लैस है नई वैगनआर
नई WagonR में आपको ब्लैक रूफ, ORVMs और पिलर्स देखने को मिलेंगे। नई इसके अलावा इसमें 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 4-स्पीकर्स और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स भी दिए गए हैं। बता दे यह कार माइलेज के मामले में काफी शानदार है।
कंपनी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कार का पेट्रोल-ओनली VXI AMT ट्रिम में 1.0-लीटर इंजन 25.19kmpl की माइलेज देगा, वहीं यह सीएनजी वर्जन में 34.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देगी, जबकि इसका 1.2-लीटर ZXI AMT और ZXI+ AMT ट्रिम्स में 24.43 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम होगा। read more