Maruti Eeco: कम बजट में 7-Seater फैमिली कार, जबरदस्त माइलेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के साथ
आप भी अगर कोई ऐसी कार की तलाश मे है जो की पूरे परिवार को एक साथ घूमने के साथ साथ ज्यादा खर्च भी न कराए, तो आपके लिए Maruti Suzuki Eeco एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। यह कार उन लोगों के लिए बनाई गई है जो की काम कीमत मे ज्यादा व्यक्ति एक साथ सवार होना चाहते है, साथ ही इस बाइक मे शानदार माइलेज भी मिल जाता है। भारतीय मार्केट मे Maruti Eeco पिछले कुछ सालों मे भरोसेमंद मल्टी-पर्पज़ कार के रूप मे भारतीय के दिलों मे जगह बना ली है।

शक्तिशाली इंजन होने के साथ ही भरोसेमंद परफॉर्मेंस
Maruti Eeco में कंपनी ने 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन पेट्रोल वाले वर्जन में 81 पीएस की पावर और 104.4 एनएम टॉर्क प्रडूस करती है। इसी के साथ इसका cng वेरिएन्ट 70.67 बीएचपी की पावर प्रडूस करता है, जो की एक अच्छा पावर संतुलन देता है। इस कार के इंजन मे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। जो की शहरी और भीर भार वाले इलाकों के लिए उपयुक्त है।
माइलेज के मामले मे बहुत ही आगे
Maruti Eeco के पेट्रोल वाले वेरिएंट मे आपको लगभग 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है। वही इसके CNG वाले वर्जन मे करीब 32 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज मिल जाता है।
पर्याप्त स्पेस
Maruti Eeco की सबसे बरी विशेसता ये है की इस गारी मे आप 5 सीट और 7 सीट वेरिएंट्स के हिसाब से दिए जाते है।

जरूरी फीचर्स
Maruti Eeco मे ड्यूल एयरबैग्स एबीएस विद ईबीडी (ABS with EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइज़र,डिजिटल स्पीडोमीटर और स्लाइडिंग डोर्स (जो व्यावहारिकता को और बढ़ाते हैं) देखने को मिलता है। इन फीचर्स के साथ Maruti Eeco काफी सुरक्षित और टिकाऊ गारी बन जाती है।
बजट मे उपलब्ध
Maruti Eeco का बेस वेरिएंट ₹5.27 लाख का एक्स-शोरूम प्राइस मे आता है वही पर इसका टॉप मॉडल ₹6.53 लाख के एक्स शोरूम प्राइस पर मिल जाता है।