Maharani 3 OTT Release Date: नई रणनीति के साथ रानी भारती बनकर फिरसे आ रही हैं हुमा कुरैशी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी ‘महारानी 3
Maharani 3 OTT Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरेशी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी गई हैं। एक्ट्रेस हुमा की हुई हैं। हुमा की वेब सीरीज ‘महारानी’ सीजन को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद आया था।
पॉलिटिक्स ड्रामा से भरपुर महारानी 3 वेब सीरीज का दर्शक को काफी समय से तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब ‘महारानी 3’ का इंतजार खत्म होने वाला है। इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
महारानी सीजन 3 ट्रेलर में रानी भारती के किरदार में हुमा कुरैशी एक बार फिर से शानदार लग रही हैं। रानी भारती एक बार फिर जनता और अपने साथ हुई नाइंसाफी का बदला लेने जेल से बाहर निकाल गई हैं।
‘महारानी 3’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
महारानी 3 का ट्रेलर रिलीज करते हुए मेकर्स ने लिखा है कि ‘बंदूक कमजोर चलाते हैं, समझदार लोग दिमाग। महारानी 3 में रानी का बदला देखें। ट्रेलर में देखने को मिला है कि रानी भारती जेल में हैं और अब वह अनपढ़ नहीं रहीं। रानी भारती अब 12वीं पास हो गई है लेकिन ये बात भीमा को नागवार गुजरती है। वो जेल में जाकर ताने मारता है कि वो ग्रेजुएशन और पीएचडी( PHD)भी कर सकती हैं, क्योंकि 15-20 साल तो जेल में ही गुजरना हैं। वहीं, दूसरी तरफ बाहरी दुनिया में राजनीति चल रही होती है। रानी को कहा जाता है की आपसे आधा बिहार दुश्मन बन चुका है। विडिओ में रानी के बच्चों पर अटैक किया जाता है और जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो जाती है।
इन सबके बीच सत्ता पर कब्जा किए हुए भ्रष्टाचारी अपनी रोटियां सेंकने में जुटे हैं। इस ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि एक बार फिर से रानी (हुमा कुरैशी) अपने दर्शक का दिल जीतने वाली हैं। ट्रेलर में कई शानदार डायलॉग शामिल हैं। जैसे कि नया बिहार,आसमान में भरेगा उड़ान, न्याय हो या बदला, एक ही बात है और रानी से कहा जाता है की आप हमेशा से एक अच्छी हाउसवाइफ रही हैं। महारानी सीजन 3 कब और कहां रिलीज होगी सीरीज ये नीचे बताया गया हैं।
बता दें कि ‘महारानी’ के दो सीजन सोनी लिव पर रिलीज किए जा चुके हैं। वहीं, अब इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन भी सोनी लिव पर रिलीज होगी। बता दे की ‘महारानी 3’ 7 मार्च को रिलीज होने वाली हैं। इसका दूसरा सीजन वर्ष 2022 में व पहला सीजन वर्ष 2021 में आया था। ‘महारानी 3’ की स्टारकास्ट मे हुमा कुरैशी जहां लीड रोल में हैं तो वहीं अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति की भी खास भूमिका है। इसके अलावा अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह भी अहम रोल अदा करते दिखाई दे रहे हैं। ताजे खबर पढ़ने के लिए हमारे उजियारपुर न्यूज के साथ जुड़े रहे।