LNMU: BA/BSc/BCom पार्ट 1 सत्र 2019-22 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी, इस तिथि से पहले करा ले रजिस्ट्रेशन…
LNMU: BA/BSc/BCom पार्ट 1 सत्र 2019-22 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गई है जिससे की अब जो भी बच्चे छूट गए थे वे लोग अब अपना पंजीकरण अनलाइन करवा सकते है। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने आज एक नोटिस जारी कर स्नातक प्रथम खंड प्रतिष्ठा/ सामान्य के लिए कला, विज्ञान, वाणिज्य के पाठ्यवर्ष सत्र 2019-22 के प्रथम खंड में अनलाइन रेजिस्ट्रैशन के लिए पुनः तिथि की घोषणा की है।
विश्वविद्याल के द्वारा सूचना जीर कर कहा गया है की महाविद्यालय में नामांकित छात्र/छात्राओ का कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की अवधि में महाविद्यालय बंद रहा, जिसके कारण बहुत सारे छात्र/छात्राए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए। अतः स्नातक प्रथम खंड प्रतिष्ठा/ सामान्य के लिए कला, विज्ञान, वाणिज्य के पाठ्यवर्ष सत्र 2019-22 के प्रथम खंड में अनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि को विस्तारित कर दिया गया है।
छात्र/छात्राए अब बिना विलंब शुल्क के 16/09/2020 से 26/09/2020 तक अनलाइन रजिस्ट्रेशन कर उसकी कॉपी महाविद्यालय में जमा करवा सकते है। महाविद्यालय द्वारा पंजीयन की सूची 01/10/2020 तक जमा किया जा सकता है।
सभी छात्र छात्रा के द्वारा सिर्फ अनलाइन ही रजिस्ट्रेशन और शुल्क स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी स्थिति में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन एवं उसका शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा। BSEB के छात्रों के लिए पंजीयन शुल्क 150/ रुपये एवं दूसरे बोर्ड के छात्र/छात्राओ से 230/ रुपये वसूल किए जाएंगे।