LNMU: B.Ed और M.Ed का परीक्षा फॉर्म भरने का तिथि घोषित, इक्षुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले भर ले फॉर्म…
LNMU: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्याल ने B.Ed और M.Ed का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दिया है। LNMU ने B.Ed सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2018 – 20 एवं M.Ed फ़ोर्थ सेमेस्टर सत्र एवं सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2019-21 के लिए संभावित तिथि की घोषणा कर दिया गया है।
एग्जाम कंट्रोलर डॉ एसएन रॉय के अनुसार B.Ed सेकंड पार्ट का फॉर्म 17 सितंबर तक भर सकते है। वही विलंब शुल्क के साथ इस फॉर्म को 22 सितंबर तक भरा जा सकता है। संभावित परीक्षा की तिथि 12 अक्टूबर को रखी गई है।
M.Ed फ़ोर्थ सेमेस्टर एवं सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म 16 सितंबर तक भरा जा सकता है एवं विलंब शुल्क के साथ 20 सितंबर तक भरा जा सकता है। M.Ed फ़ोर्थ सेमेस्टर एवं सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 07 अक्टूबर से ली जाने की घोषणा की गई है।
इक्षुक परीक्षार्थी उक्त निर्धारित तिथि से पहले ही अपना एग्जाम फॉर्म भर दें अन्यथा उक्त तिथि के बाद फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जायगा।