LNMU ADMISSION 2020|UG ADMISSION 2020| BSC PART 1 ADMISSION|BA PART 1 ONLINE
LNMU ADMISSION 2020|UG ADMISSION 2020| ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय नामांकन समिति की ऑनलाइन बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता की गई। जिसमें स्नातक सत्र 2020-23 के साथ स्नातक स्तरीय सभी व्यवसायिक, सर्टिफिकेट कोर्स में एड्मिशन के लिए 04, August से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।
PG ADMISSION 2020: PG सत्र 2020-22 एवं स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत चल रहे PG के सभी कोर्स एवं PhD प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्राप्त करने के प्रस्ताव को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय को संपुष्ट किया गया। बैठक स्नातक प्रथम खंड सत्र 2020-23 में Admission प्रक्रिया गंभीरता में कुछ बदलाव का निर्णय लिया था।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में सुधार करते हुए आवेदन करते वक्त 07 से 05 कॉलेज में एड्मिशन का ऑप्शनस छात्रों को देने पर समिति का निर्माण किया गया था। साथ में निर्णय लिया गया था कि प्रथम नामांकन सूची में छात्रों द्वारा मेघा के आधार पर पहले ऑप्शन के रूप में चुने गए कॉलेज में नामांकन के लिए नाम चयनित किए जाएंगे।
उसके बाद क्रमश: 2nd, 3rd एवं अन्य सूची में मेधा, ऑप्शनस एवं आरक्षण श्रेणी के आधार पर छात्र को एक कॉलेज में आवंटित किया जाएगा और फिर एक बार आवंटित कर दिया जाएगा उसके बाद किसी भी परिस्थिति में सूची में सुधार नहीं किया जाएगा। इसीलिए छात्रों को ये हिदीयत दी जाती है की आवेदन करने से पहले अच्छी तरह सोच विचार कर ले उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।
सम्पन्न हुई बैठक में अध्यक्ष, छात्र कल्याण, प्रो. रतन कुमार चौधरी, संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रो. डीपी गुप्ता, प्रो. बीएस झा, डॉक्टर अनवी रंजन सिंह, विकास पदाधिकारी प्रो. केके साहू, विभागाध्यक्ष भौतकी प्रो. एनएन चौधरी, प्रधानाचार्य डॉक्टर अरविंद कुमार झा, डॉक्टर क्षितिज कुमार, पीजी जंतु विभागध्यक्ष, कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ,परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्येंद्र नारायण मौजूद थे।
और पढ़ें।