KBC में पूछे गए सवाल को लेकर अमिताभ बच्चन पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में दायर किया गया परिवाद!
अमिताभ बच्चन पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में दायर किया गया परिवाद: KBC में अमिताभ बच्चन के द्वारा एक ऐसा सवाल पूछ लिया गया जिसकों लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में उनके खिलाफ परिवाद दायर कर दिया गया है। मुजफ्फरपुर सीजेएम न्यायालय मे 20 अक्टूबर को KBC के एपिसोड में एक पूछे गए प्रश्न को लेकर अमिताभ बचन के साथ दो निदेशकों पर भी परिवाद दायर किया गया है।
निदेशक अरुणेश कुमार एवं राहुल वर्मा पर भी परिवाद दायर किया गया है। साथ में बोर्ड ऑफ एंटेरटेन्मेंट टेलिविज़न के अध्यक्ष मंजीत सिंह पर भी परिवाद दायर किया गया है। मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट में परिवाद दायर करवाने वाला व्यक्ति का नाम आचार्य चंद्रकिशोर पाराशर है।
आचार्य चंद्रकिशोर पाराशर ने उक्त लोगों पर 20 अक्टूबर को पूछे गए सवाल ” 25 दिसंबर 1927 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनुयायियों ने किस सिख धर्मग्रंथ की पर्चियां जलाई थी?” को लेकर कोर्ट में परिवाद दायर करवाया है। उन्होंने बताया है की जानबूझ कर हिन्दूओ की भावनाओ को ठेस पहुचाने के लिए इस प्रकार का प्रश्न सेट किया जाता है।