Job Alert: ITI में 3 हजार से अधिक पदों पर की जाएंगी नियुक्तियाँ…….
Job Alert: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को देखते हुए बिहार सरकार हर क्षेत्र में नए नए पदों का सृजन कर रहे है। इसी प्रकार बिहार के ITI संस्थानों के लिए तीन हजार से अधिक पदों का सृजन किया गया है जिस पर शिक्षक के पद से लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति करने की प्रक्रिया चल रही है।
श्रम विभाग ने इस पदों के सृजन को लेकर एक गाइड्लाइन जारी कर दिया है और बहुत ही जल्द शिक्षकों से लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दिया जायगा। वही अधिकारियों का कहना है की पिछले 15 वर्षों में सरकारी ITI संस्थानों की संख्या लगभग तीन गुणी बाढ़ गई है। जिसको लेकर श्रम विभाग ने करीब 3025 पदों का सृजन किया है।
सरकार का मानना है की इस नियुक्ति के बाद इन कर्मचारियों पर वार्षिक रूप से लगभग 60 करोड़ का खर्च आएगा। नियुक्ति बिहार के सभी जिलों में अवस्थित ससर्करी ITI संस्थानों में किया जाएगा। इन नियुक्ति प्रक्रिया में सबसे अधिक चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए 634 पदों का सृजन किया गया है।
इन पदों पर की जाएगी नियुक्तीयां
पद – पदों की संख्या
- Principal – 81
- Deputy Principal – 84
- Assistant Superintendent – 78
- Chief Instructor – 158
- Group Instructor – 3
- Electrical Instructor – 162
- Fitter Instructor-162,
- ICTSM Instructor – 162
- MRAC Instructor – 18
- Diesel Instructor – 158
- Welder Instructor – 158
- Electronic Director – 140
- English Instructor – 62
- Drawing Instructor – 104
- Mathematics Instructor – 102
- Principal Clerk – 55
- Upper Class Clerk – 149
- Lower Class Clerk – 268
- Mixer – 79
- Bhandarpal – 55
- Data Entry Operator – 72
- Fourth Class Employee – 634
- Sweeper – 81