Jio VR Glass: दूसरी दुनिया का एहसास कराएगा Jio का यह VR ग्लास, कीमत जानते ही झूम उठेगा दिल!
Jio VR Glass: VR (वर्चुअल रियलिटी) एक ऐसी तकनीक है जो एक अलग ही दुनिया का एहसास कराती है, एप्पल ने हाल ही में अपना वीआर ग्लास Vision Pro लॉन्च किया था लेकिन इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आम इंसान इसे खरीदने की सोच भी नहीं सकता। बता दे भारतीय रुपए में इस ग्लास की कीमत लगभग 2.88 लाख रुपये है और इतनी बड़ी इन्वेस्टमेंट शायद ही कोई एक वर्चुअल ग्लास पर कर पाएगा।
Jio लाया सबसे सस्ता वीआर ग्लास
इसी बीच भारतीय लोगों की जरूरत को देखते हुए घरेलू टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपना वीआर ग्लास भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है, बता दे कंपनी ने इस ग्लास की कीमत इतनी कम रखी है कि कोई भी इसे आसानी से खरीद सकता है, हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि इसकी कीमत कम है तो इसमें फीचर्स नहीं है, कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स शामिल किए हैं।
जियो के जिस वीआर ग्लास की हम बात कर रहे है उसका नाम Jio Dive VR है, इस वीआर ग्लास में आपको 100 इंच की वर्चुअल स्क्रीन देखने को मिलती है, जो घर बैठे ही थिएटर का एक्सपीरियंस करा सकती है, जियो का यह ग्लास 6.7 इंच तक की डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन को सपोर्ट करता है और साथ ही ये एंड्रॉइड 9+ और iOS 15+ को सपोर्ट करता है।
कितनी है Jio Dive VR की कीमत
आपको फिल्म देखनी हो या गेम्स खेलने हो, जियो का यह वीआर ग्लास आपको अलग ही एक्सपीरियंस कराएगा। खास बात तो यह है कि कंपनी इसे बेहद ही किफायती दामों में बेच रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि Jio Dive VR की प्राइस केवल 1299 रुपये है, यदि आप इस वर्चुअल रियलिटी ग्लास को खरीदना चाहते हैं तो Jio Mart या जियो के स्टोर से जाकर खरीद सकते हैं।